"AC टेक्नीशियन – वो बंदा जो 440 वोल्ट की तार को ऐसे पकड़ता है जैसे चाय का कप पकड़ लिया हो। ऊपर सीढ़ी पर चढ़कर ऐसे झूलता है जैसे सर्कस का बाज़ीगर, और नीचे से ग्राहक सिर्फ यही सोचता है – ‘गिरा तो फ्री में रिपेयर हो जाएगा क्या?’ 🤣 गैस की पाइप से धुआँ निकलते ही पूरा मोहल्ला सोच लेता है कि आग लग गई। और जब बिल थमाता है, तो असली शॉक तभी लगता है!"
"AC टेक्नीशियन: गर्मी का डॉक्टर और करंट का खिलाडी! पंखे के नीचे पसीना बहाता है लेकिन AC की वायर पकड़ते ही ऐसे लगता है जैसे बिजली से दोस्ती कर ली हो। कभी पाइप से पानी बरसता है तो कभी गैस का धुआँ निकलकर पूरा घर फिल्मी सीन बना देता है। और सबसे बड़ा Danger? – काम ख़त्म होते ही बोलता है – ‘भाई, पैसा Cash ही लगेगा।’ 😅"

#india #worldac #ranchi #1mviews