Nirmala Upadhyay

श्रीमती निर्मला उपाध्याय को म प्र के सुप्रसिद्ध दुबोलिया संगीत परिवार की जेष्ठ पुत्री होने के नाते संगीत विरासत में ही मिला है । बाल्यकाल से संगीत में गहरी रूचि एवं स्वयं की संगीत रचनाओं की विशिष्ट पहचान के साथ 27 वर्षों तक आकाशवाणी एवं दूरदर्शन कार्यक्रम में अपना योगदान दिया। जवाहर बाल भवन, भोपाल से संगीत अनुदेशक के रूप में वर्षों तक कार्यरत रहने के पश्चात अभी भोपाल में माधुर्य संगीत क्लासेस की संचालिका हैं।

इस चैनल के माध्यम से सुगम संगीत की कुछ झलकियां आप तक लाने का प्रयास है।