Real Estate Construction

Call +919368481557 Whatsapp
About the Trainer : Er.Sandeep Kumar Singh Is Best Building Waterproofing Expert And Provide Service In Delhi Also Major States Of India

WaterProofing की जरुरत :
जितना जरुरी घर को बनना है उतना ही जरुरी है घर की देख भल करना। हमारा घर हर रोज कभी तेज बारिश, तेज धुप, अत्यधिक नमी जैसे परिस्तिथियों से गुजरता है जिसके वजह से महीन दरारे बन जाती है। इसलिए दीवाल, बाथरूम, छत से पानी टपकने या रिसने लगता है।
वाटरप्रूफिंग क्या है : यह किसी सतह या संरचना को वाटर-रेसिस्टेंट (जलरोधी) बनाने की प्रक्रिया है, ताकि यह पानी से अप्रभावित रहे और सतह में पानी का प्रवेश ना होने दे। पानी जहाँ पर सीधा आता और जमा रहता है वहां छत, दीवारों पर या तो सीलन होने लगती है या पानी का रिसाव होना शुरू हो जाता है।
ऐसी जगहों पर हम वाटर-प्रूफिंग करवाते है। इससे पानी नहीं आता, छत्त, दीवार मजबूत बनती है तथा नयी और सुन्दर लगती है। आजकल के आधुनिक वाटर प्रूफिंग के तरीकों से छत, दीवार को बिना नुकसान पहुंचाये जलरोधी बनाया जाता है।
लगभग 30 से 100 रपये प्रति स्क्वायर फीट तक इसका खर्च आ जाता है।






1:55

Shared 6 months ago

143 views