Shri Maa Yog Yogeshwari Yati

श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा की अनन्त श्री विभूषित महामण्डलेश्वर श्री माँ योग योगेश्वरी यति जी का आधिकारिक यूट्यूब चैनल!

श्री माँ योग योगेश्वरी यति जी, यति परिवार के हथियाराम मठ की एकमेव महिला महामण्डलेश्वर है। प्रचण्ड तंत्र साधक के साथ-साथ शिव शक्ति उपासिका भी है। बंगाल की वीर भूमि तारा पीठ एवं अन्य तांत्रिक शक्ति पीठों में साधना की है। ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में प्रवीण, गौ-विज्ञान (पंचगव्य) की ज्ञाता है। आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सा में प्रवीण, यज्ञ-अभिषेक के माध्यम से सम्पूर्ण स्वास्थ्य सम्पदा और सम्मान प्राप्त कराने की क्षमता के साथ-साथ ध्यान के माध्यम से परम तत्व एवं शान्ति की प्राप्ति कराने की अद्भुद कला की अधिकारी। मनस्तत्व विद (Healing With Fire) के गुणों से परिपूर्ण है।

#shrimaayogyogeshwariyati #maayogyogeshwariyati




11:28

Shared 6 months ago

164 views