Guru Ji Tum Na Bhuliyon


क्या लिखूं मैं मेरे सतगुरु की शान में,
सब कुछ तो लिख दिया खुदा ने,
गीता, वेद, पुराण और कुरान में।

जीव हमारी जाति है, मानव धर्म हमारा।
हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म नहीं कोई न्यारा।।
हम सभी एक ही परमात्मा की संतान है लेकिन अज्ञानतावश धर्म और मजहब की दीवारों में बंटते चले गए। परमात्मा केवल एक है लेकिन वो कैसा है, किसने देखा है, उसका नाम क्या है?
ये सब जानने के लिए अवश्य सुने संत रामपाल जी महाराज जी के मंगल प्रवचन। सभी धर्म शास्त्रों के आधार पर।

गुरु जी तुम न भुलियो चाहे लाख लोग मिल जाहि।
हमसे तुमको बहुत है लेकिन तुमसे हमको नाही ।।

🙏😇सत साहिब जी😇🙏
🙌बोलो बंदीछोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज की जय🙌