"Welcome to THE LiFi Study! Join us for live classes preparing you for a range of government exams including Railway NTPC, JE, GROUP D, RPF CONSTABLE, S.I, ALP & TECH, as well as SSC exams like CGL, CHSL, MTS, GD, and FCI. Get ready to excel with our comprehensive and interactive learning sessions."

THE LiFi STUDY में आपका स्वागत है! रेलवे एनटीपीसी, जेई, ग्रुप डी, आरपीएफ कांस्टेबल, एसआई, एएलपी और टेक के साथ-साथ सीजीएल, सीएचएसएल, एमटीएस, जीडी और एफसीआई जैसी एसएससी परीक्षाओं सहित सरकारी परीक्षाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर करने वाली लाइव कक्षाओं के लिए हमसे जुड़ें। हमारे विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के साथ अपने
सपनों की तैयारी करें।

Note🎯Paid Courses के लिए THE LiFi STUDY का Official App Playstore से Download करे 📝📚

Thank you ❤
Sid sir Railway selected 2018
(Founder & Director)
Gurmeet sir (Manager)

Helpline 📞(6pm to 7pm)
6397170477 & 7252818353
E-mail - thelifistudy@gmail.com


THE LiFi STUDY

भगवान उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें और पुण्य आत्माओं को अपने चरणों में जगा दें ओम शांति ओम शांति ओम शांति 😥


#railway #ntpc #group_d #alp #sidsir #thelifistudy

16 hours ago | [YT] | 32

THE LiFi STUDY

#शहीद

यह वह चेहरे हैं जो कहीं खो से गए हैं जो अब कभी वापस लौट कर नहीं आएंगे जो कर्तव्य पथ पर अपनी ड्यूटी निभाते हुए शहीद हो गए इन्होंने इस दुनिया को छोड़ होगा सबसे ज्यादा पीड़ा उनके परिवार को हुई होगी इनका परिवार उनके माता-पिता भाई बहन बच्चे पत्नी हर दिन इन्हें याद करके रोते होंगे जब-जब घर में लगी हुई उनकी तस्वीर उनके सामने आती होगी तब तब परिवार के सदस्यों की आंखें भर आती होगी उनके परिवार को हुई इस क्षति को कोई भी पूरा नहीं कर सकता ना तो रेलवे ने आप न मै और बैंक भी एक करोड़ रुपया देकर दिल को समझा देता है लेकिन हमारी सरकार को रेलवे प्रशासन को यह बात समझनी होगी के दिन रात ट्रैक पर ड्यूटी करने वाले इस योद्धा को आधुनिक तकनीक युक्त डिवाइस जल्द से जल्द मुहैया कराने होंगे ताकि योद्धा को ट्रेन आने और जाने का सही समय पता लग सके और वह अपना बचाव कर सके साथ ही उनके वेतन वृद्धि और #LDCE ओपन टू ऑल करना होगा ताकि प्रतिभावान योद्धा अपनी प्रतिभा से डिपार्टमेंट में आगे बढ़ सके जब इन घटनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से देखता हूं सुनता हूं तो आत्म तड़प उठती है हे भगवान मेरे सभी ट्रैकमैन भाइयों की मेरे सभी रेलवे भाइयों की जान सही सलामत रहे और वह सुरक्षित होकर अपनी ड्यूटी करते रहें ❤️


#railway #ntpc #group_d #alp #sidsir #thelifistudy

1 day ago | [YT] | 85

THE LiFi STUDY

#रन_ओवर

साथियों सर्दियां आ गई है और नाइट पेट्रोलिंग बहुत जगह शुरू हो चुकी है और कई जगह और शुरू हो जाएगी मैं यह बात बोलना नहीं चाहता लेकिन यह सच है कि सर्दियों में बहुत सारे मेरे ट्रैकमैन भाई ट्रेन हादसे का शिकार हो जाते हैं जब यह खबरें सुनते हैं तो बहुत पीड़ा होती है आत्मा अंदर से टूट जाती है आता है मेरे सभी भाइयों से यह विनती है कि ट्रेन के साथ-साथ अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें आप सुरक्षित रहेंगे तो ही ट्रेन सुरक्षित रह पाएगी ट्रेन ही नहीं पूरा परिवार भी आपको देखना है सभी जिम्मेदारियां भी आपको देखनी है इसलिए अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें क्योंकि कोई भी आपके अलावा आपकी जिम्मेदारियां को उठाने वाला नहीं आने वाला अंत में यही कहूंगा पूरी प्रोडक्शन के साथ अपनी ड्यूटी करें सभी भाइयों को ढेर सारा प्यार थैंक यू

#railway #ntpc #group_d #alp #sidsir #thelifistudy

2 days ago (edited) | [YT] | 136

THE LiFi STUDY

#Golden_Time जीवन की कुछ यादें ऐसी होती हैं जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता जिन्हें बार-बार याद करके बहुत ज्यादा मोटिवेशन मिलता है यह वह पल है जब मैं सबसे ज्यादा खुश था क्योंकि मैं अपनी मनपसंद कम कर रहा था और मैं 8 से 10 घंटे बिना थके बिना रुके सुबह से शाम तक पढ़ाता था और दोस्तों अभी भी यह सफर रुक नहीं है और ना ही रुकने वाला, विरोधियों को यह लगता है मैं थक गया हूं मैं हार गया हूं मैं रुक गया हूं मैं बस अंडरग्राउंड हुआ हूं जो मैंने सपना देखा था मैं उसे किसी भी हाल में पूरा करके रहूंगा और वह दिन आएगा जरूर आएगा आपसे भी यही कहता हूं जो भी आपने सोचा है लाइफ में जो आप बनना चाहते हैं उसे पाने के लिए हर एक मुश्किल से मुश्किल घड़ी का सामना आपको करना होगा अगर आप अपने सपने को पूरा करने के लिए जीवन की कड़ी से कड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं तो निश्चित ही जीत आपकी होगी जो आपने सोचा था हर चीज आपको मिलेगी रुके नहीं बस कुछ जिम्मेदारियां में गिरे हैं वह भी कुछ दिनों के लिए 🔥

आप चाहे तो मेरी हौसला अफजाई कर सकते हैं आपके कुछ सकारात्मक शब्द मुझे और हिम्मत देंगे 🙏🏻

लिखता रहता हूं खुद को और आपको मोटिवेट करने के लिए 💥





#railway #ntpc #group_d #alp #sidsir #thelifistudy #tls #memories

5 days ago | [YT] | 101

THE LiFi STUDY

Group D ही नहीं यहाँ बड़े बड़े अधिकारी भी दुखी हैं #सरकारी नौकरी

#railway #ntpc #group_d #alp #sidsir #thelifistudy

6 days ago (edited) | [YT] | 108

THE LiFi STUDY

एक रहोगे सेफ रहोगे ✌🏻
💥रेलवे के रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले ट्रैकमैन अपने माँगो को लेकर 7 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे
#railway #ntpc #group_d #alp #sidsir #thelifistudy

1 week ago | [YT] | 157

THE LiFi STUDY

इसका अर्थ 🤔

1 week ago | [YT] | 42

THE LiFi STUDY

#UPS जबरदस्ती हैं का बे 🤣
#railway #ntpc #group_d #alp #sidsir #thelifistudy

1 week ago | [YT] | 46

THE LiFi STUDY

#जिम्मेदारियां चेहरा काला हो रहा हैं और बाल सफ़ेद

#railway #ntpc #group_d #alp #sidsir #thelifistudy

2 weeks ago | [YT] | 88

THE LiFi STUDY

Happiest Diwali Mere Pyare Sathiyo 🥰
#railway #ntpc #group_d #alp #sidsir #thelifistudy

2 weeks ago | [YT] | 57