THE LiFi STUDY

#रेलवे_ट्रैकमैन भाईयों के लिए साथी उपयोगी पोस्ट लिखी है:
1. आपको जो रेलवे की ड्रेस मिलती है, उसे प्रॉपर पहने, उसके ऊपर किसी भी तरफ का कम्बल या शाल नहीं डाले क्योंकि रेलवे की ड्रेस में चमकने वाली पट्टियां होती हैं, रेल इंजन की हैडलाइट से चमकती हुई पट्टियां दिखाई देती हैं। उन्हें देखकर हॉर्न लगातार बजता रहता है।
2. फिलहाल रात को सबसे बडी समस्या ये देखने को मिल रही है कि सर्दी ज्यादा होने की वजह से सिर पर मजबूत टोपे के साथ तौलिया लगाते हैं जिससे इंजन का हॉर्न कम सुनाई देता है। प्लीज कानों को सुनाई दे इस तरह का इंतजाम रखें। मतलब टोपा या रुमाल ढीला रखें।
3. कुछ भाईयों को बहुतः बार देखा गया है कि हो सकता है दिमाग में कुछ फैमिली या अपनी निजी बाते चलती रहती हो। बहुत बार हॉर्न बजाने के बाद भी अपना सिर ऊपर बिल्कुल नही करते हैं, बिल्कुल ट्रैक की तरफ नीचे की ओर देखते रहते हैं। इसमें सुधार करें।
4. कुछ भाई पेट्रोलिंग के लिए मिलने वाली टॉर्च को कई बार लोको पायलट या ट्रेन मैनेजर की आंखों की तरफ देते हैं। इसमें भी सुधार किया जाए।
5. कुछ भाई जी गाना सुनने के लिए एक छोटी डिबिया (ब्लूटूथ) कान में डालकर ये सोचते हैं कि हॉर्न की आवाज आराम से सुन लेंगे! इसमें भी सुधार करें।
6. ये भी देखा गया है कि जब साथ में 2 लोगों की ड्युटी लगती है तो आपस में बातों में इस कदर उलझे रहते हैं कि चारो तरफ किसी का भी ध्यान नही रहता है। इसलिए सतर्क रहें।
7. खासकर जो मैन लाइन जहां मेल एक्सप्रेस 130 या 110 speed से चलती है वहां ज्यादा सतर्क रहें, ब्रांच लाइन की बजाय।
8. त्यौहार के समय ज्यादा ध्यान रखें ,जितनी भी स्पेशल ट्रेन चलाते हैं उनका ध्यान कम रहता है। क्योंकि मेल ट्रैन
जो लगातार रोजाना चलती है। उसका ध्यान ज्यादा रहता है। तो त्यौहार के समय ज्यादा सतर्क रहें।
डिपार्टमेंट सुविधाओं का हम को ओर आप सबको पता है। पर हमें सतर्क रहना होगा क्योंकि हम सब भाई अपने अपने परिवारों की बहुतः बड़ी उम्मीदें होती हैं। सभी भाईयों से निवेदन है कि जो लिखा है। उसे ज्ञान नहीं समझे🙏

3 weeks ago | [YT] | 133