Aryan and Arihant चैनल पर हम उन नन्ही खुशियों से मिलते हैं जो हमारे घरों के आसपास, हमारी गलियों, सड़कों और रास्तों पर चुपचाप हमारे साथ जीते हैं। कभी दौड़ते हुए नन्हे साथी , कभी चुपचाप ताकती मासूम बिल्लियाँ, गली मोहल्ले में घूमती गाय और कभी माँ के पास लोटता कोई प्यारा बछड़ा -- इनकी आँखों में जो सच्चाई और मासूमियत है, वही हमें बार-बार इनकी ओर खींच लाती है। बस दिल से दिया गया कुछ खाना-पीना ,बिस्किट, एक प्यार भरा स्पर्श, और इन प्यारे प्राणियों की छोटी-छोटी, अनमोल झलकियाँ। बस यही हमारे रिश्ते की कहानी है। हम इनके साथ बिताए छोटे-छोटे लम्हों को बिना किसी दिखावे के आप तक पहुँचाते हैं।अगर आपका दिल भी इन बेज़ुबानों की मासूमियत को समझता है, तो हमारे इस छोटे से सफर में आपका स्वागत है।" धन्यवाद🙏