Meera Foundation

सन 2016 में मीरा कनौजिया जी बारिश के मौसम सपरिवार वाराणसी में गंगा घाट पर आयोजित विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती में सम्मिलित होने के लिए घर से निकलीं, लेकिन जब वे सपरिवार वाराणसी स्थित दशाश्वमेध घाट पर पहुंचीं तो देखा कि सब तरफ अफरा-तफरी का माहौल था। लोग परेशान और बदहवास दिखाई पड़ रहे थे; किसी का घर डूबा था, तो कोई भूखा इधर-उधर भटक रहा था। इस भयंकर दृश्य का कारण गंगा में आई भयंकर बाढ़ थी, जिसके कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। इसी कारण मीरा जी का ह्रदय द्रवित हुआ, और उस दिन उन्होंने सपरिवार जितना संभव हो सका उस घाट पर परेशान लोगों की मदद की।

इस घटना के बाद ही मीरा कनौजिया जी ने इस तरह के असहाय नागरिकों के लिए एक संस्था स्थापित करने का निर्णय लिया, जो आज "मीरा फाउंडेशन" के नाम से समाज के उन लोगों के लिए एक नई रोशनी लेकर आया है, जो जीवन की मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।
meerafoundation.co.in/