TALKSHOWS, BOOK REVIEWS, STORYTELLING, VOICEOVER etc.
बहुत बार हमारे मन में यह ख्याल होता है कि हमें लिखते हुए बहुत समय हो गया है तो इससे एक कदम आगे बढ़ते हैं..अपनी रचना को किसी प्लेटफॉर्म पर और अधिक लोगों तक जुड़ते हुए देखना चाहते हैं तो आप सही जगह पहुंच पाए हैं।
जी हां,मैं "मीनाक्षी शुक्ला" आपकी रचना को अपने यूट्यूब चैनल पर बहुत ही खूबसूरत अंदाज में प्रस्तुत करती हूं। साथ ही, हमारे जाने माने लेखक, कवि से भी आपका परिचय विभिन्न माध्यमों से करवाती हूं..जैसे: उनकी रचनाओं का वाचन, शॉर्ट्स विडियो में उनकी क्षणिका और पोस्ट आदि।अभी हाल ही में हमनें यूट्यूब पर अपना लाइव शो भी शुरु किया है, जिसमें हम उनके विचार, लेखन यात्रा और समाज के प्रति उनका नज़रिया..साथ ही उनकी रचनाओं का भी आनंद लेते हैं।
तो,आप हमसे विभिन्न माध्यमों से जुड़ सकते हैं अपनी रचनाओं को प्रकाशित करवाने के लिए आप हमें मेल shuklameenakshi67@gmail.com या फिर इंस्टा "@Shabdveni" पर सीधे DM कर सकते हैं
हमारे हौसलों को उड़ान देने के लिए SHABDVENI को ज़रूर सब्सक्राइब करें!
धन्यवाद!🌻
#writer #shabdveni #poetry #stories