सब को शिक्षा व रोजगार यह लक्ष्य हमारा है। निर्माण कैंपस राष्ट्र सर्वप्रथम के विचार पर आधारित इसके संस्थापक राष्ट्रवादी चिंतक व शिक्षाविद #DrAmitKansal जी के गतिशील नेतृत्व में कार्यशील संगठन है यह राष्ट्र के युवाओं को समर्पित संगठन है उन्हें राष्ट्रहित में दिशा देने के लिए, उन्हें राष्ट्रीय मूल्यों पर आधारित गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान कर,उनसे संबंधित समस्याओं जैसे कि नशाखोरी व बेरोजगारी का योग्य समाधान ढूंढ कर उन्हें आगे बढ़ाने और युवासशक्तिकरण के लिए दृढ़ संकल्प हो मां भारती की सेवा में लगा हुआ है। हम इस यात्रा पर आप सब को आमंत्रित करते हैं.... जय हिंद!