Adiwasi Tau Herbal-Homeo Health Care

मैं 1972 से अपने पुरखों की विरासत को चौथी पीढ़ी में आगे बढाते हुए देशी जड़ी-बूटियों पर खोज, शोध और प्रयोग करते हुए, जनहित में अनुभवसिद्ध जानकारी सार्वजनिक कर रहा हूँ।

मैं देशी जड़ी-बूटियों, होम्योपैथी आदि प्राकृतिक पद्धतियों से पीड़ितों की Online Sewa करता हूँ।
मगर 1 महीना से अधिक की वेटिंग रहती है।
इसके अलावा बहुत कम कीमत पर अनेक अनुभवसिद्ध नुस्खों पर आधारित-
किट, कॉम्बो, वटी, अर्क, जड़ी-बूटी आदि भी घर बैठे डाक से देशभर में उपलब्ध करवाता हूँ।

प्रकृति रक्षा और मानवता सेवा-यही मेरा धर्म और कर्तव्य है।
पर मैं इतना समर्थ नहीं कि सबकी सेवा निःशुल्क कर सकूँ।
प्रकृति रक्षण और मानव सेवा की यात्रा यूं ही निरंतर चलती रहे।
अतः सेवा का मूल्य देकर उसका सम्मान करना आपका धर्म है।
आओ मिलकर साथ चलें और स्वस्थ एवं सुखी जीवन जियें।
प्रकृति रक्षक, मानवता सेवक-यही हमारी साझा पहचान हो।

🌿 जोहार!🌿
🙏🙏आपका स्वास्थ्य रक्षक सखा आदिवासी ताऊ🙏🙏

Thanks.
Adiwasi Tau,
Herbalist, Homeopath & Counselor. WA No. 85-619-55-619
WhatsApp Call Not Accepted.