Daily News India ( DNI News)

मित्रों हिसार के गो-अभ्यारण्य को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही है इसे लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। डीएनआई न्यूज़ पर भी आपने खबर देखी यहां तक कि हिंदी समाचार पत्रों के माध्यम से रोजाना आप खबर पढ़ रहे हैं। सवाल ये उठता है की आखिर नगर निगम प्रशासन आम जनता के सामने पूरी और सटीक जानकारी क्यों नहीं दे रहा ? जबकि यहां के हालात को देखते हुए शहर की जनता सहयोग के लिए आगे आती हुई नजर आ रही है यदि समय रहते हिसार की जनता को यहां की सच्चाई और यहां की परेशानी बताई गई होती तो शायद काफी संख्या में गोवंश को बचाया जा सकता था। आप तमाम दर्शकों की क्या राय है इस संदर्भ में आप अपने विचार सांझा जरूर करें। आप यह भी बताएं कि आखिर इस परेशानी को कैसे दूर किया जा सकता है ? हम आपको बता दें कि गोवंश के हालात सिर्फ हरियाणा में ऐसे नहीं है बल्कि देश के दूसरे हिस्सों में भी इसी तरह की स्थिति बनी हुई। उत्तर प्रदेश में जहां योगी आदित्यनाथ की सरकार है वहां भी हालात कुछ अच्छे नहीं है इस बात से क्या समझा जाए कहने को गोवंश के लिए भारी रकम खर्च करने की बात की जाती है लेकिन नतीजा धरातल पर नजर क्यों नहींं आता ?

5 years ago | [YT] | 6