RISHIKA VLOGS

15 अगस्त 2025 - सिर्फ़ एक तारीख नही एक जिम्मेदारी है
आज हम एक बार फिर से तिरंगे के साये में खड़े हैं हवा में लहराता हुआ वो तिरंगा हमे सिर्फ हमारी आजादी का ही नहीं बल्कि उन लाखों बलिदानों का भी स्मरण करता है जिन्होंने अपने सांसे इस मिट्टी के नाम कर दि
लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं यूं ही नहीं दोस्तों हम यह वर्ष मनाते हैं
यह पंक्तियां सिर्फ कविता नहीं बल्कि हमारे इतिहास की सच्चाई है
हम आज जी खुले आसमान में सांस ले रहे हैं उसके पीछे अनगिनत शहीदों का लघु माताओ के आंसू और करोड़ों भारतीयों की तपस्या है
15 अगस्त का मतलब सिर्फ छुट्टी का दिन या सोशल मीडिया पर HAPPY INDEPENDENCE DAY लिख देना नहीं है
यह दिन हमें आईना दिखाता है कि हम उसे आजादी के लायक बन भी पाए हैं या नहीं

अतः हम अपनी वाणी का परिणाम देते हुए आप सभी को बस इतना कहना चाहती हूं कि स्टेटस या डीपी लगाने से हम देशभक्ति नहीं कहला सकते एक अच्छा देश भक्ति वह भी है जो एक राह चलते इंसान को भी सेफ्टी महसूस करता है ना कि कुछ और

और आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आप सब जरूर संकल्प ले कि हम सच्चाई अच्छाई ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करेंगे राधे राधे


आप सभी को हैप्पी इंडिपेंडेंस डे राधे राधेजय श्री राधेकृष्ण🙏🥳🤩

3 months ago (edited) | [YT] | 13



@PritiDwivedi-q7z

Happy independence day ❣️

3 months ago | 2  

@rakeshSolanki-du6lc

79 वे स्वतंत्रता दिवस पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳🇮🇳 #happyindependenceday

3 months ago | 1