Munadi Live

रांची में सीएम हेमन्त सोरेन से मिले तेलंगाना के डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क…

कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में एक अहम मुलाकात हुई।
तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य में चल रही विकासात्मक योजनाओं और मौजूदा राजनीतिक हालातों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक के दौरान क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर सहयोग बढ़ाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।

दो बड़े राज्यों के नेताओं की यह मुलाकात, आने वाले वक्त में बड़े राजनीतिक संकेत दे रही है।


#munadilive #ranchi #hemantsoren #viralimage

1 month ago | [YT] | 19



@ChandanKumar-yj6km

Iss cm ko ignore karo ab yeah kuch nahi karenga

1 month ago | 1