MomentumEducation,Varanasi

बच्चे भविष्य के आईना होते हैं...
वैसे तो मेरे यहाँ CBSE, ICSE सभी बोर्ड्स के बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि बच्चों को 10वीं तक ICSE बोर्ड से पढ़ाना चाहिए। ये बोर्ड उनका बेस मजबूत करता है और सोचने-समझने की गहराई देता है।

लेकिन सिर्फ स्कूलिंग काफी नहीं होती। पैरेंटल केयर उतनी ही जरूरी है। बच्चों के साथ ऐसा रिश्ता बनाइए कि वो आपसे बिना झिझक अपने डर, सपने और सवाल शेयर कर सकें।
इस तस्वीर में जो बच्चे हैं ये बच्चे मेरे लिए बहुत खास हैं,
मेरे दिल के बेहद करीब हैं। इनका ब्रेन अद्भुत है, इनकी सोच, समझ और प्रतिभा लाजवाब है।
बस जरूरत है इन्हें थोड़ा nurture करने की, थोड़ा प्यार, थोड़ी गाइडेंस देने की...
फिर देखिए, ये बच्चे वो कर दिखाएंगे जो हम सिर्फ सपनों में सोचते हैं।

Love you, बच्चों😊

2 months ago | [YT] | 7