@Nisha Singh sahajayogini Bareilly

*एक मेडिकल सेशन के दौरान सहज प्रश्नोत्तरी*

*प्रश्नोत्तरी*🙏💐

*बैलेंसिंग करके शरीर से नकारात्मक ऊर्जा निकालना*

बैलेंसिंग करने के बाद दोनों हाथों को जमीन पर रखते हुए श्री माताजी से प्रार्थना करें कि मेरे शरीर में आई हुई नकारात्मक ऊर्जा को भूमि माता में शोषित करने की कृपा कीजिए। धीरे-धीरे दोनों हाथों से धरती माता में सारी बाधाए खींच जाएगी।

*घुटनें, सायटिका, स्लिप डिस्क, नाभि चक्र में अड़चनें*

श्री माताजी के सामने एक निम्बू और पांच छोटी तीखी वाली मिर्ची धो कर, पोंछ कर वाइब्रेट कर ले। वाइब्रेट करने रखते समय बोलना है कि मेरी बाधाओ के लिए रख रही हूं/रहा हूं। फिर इसे अपने मध्य स्वाधिष्ठान चक्र पर आगे या पीछे की ओर बांधे। नींबू मिर्ची सूखे, लाल हो जाए तो धो कर किसी कागज़ या बेग में लपेटकर कचरे के डिब्बे में डालें।
लगातार करें। साइटिका की बाधा नींबू मिर्ची से ही जाती है श्री माताजी ने कहा है।

*जॉब में कार्यस्थल पर परेशानी*

श्री माताजी से प्रार्थना करें कि, श्री माताजी मैं जो भी कार्य कर रही हूं/रहा हूं उसमें मुझे स्थिर करे।

घर से जॉब के लिए कार्यस्थल/ऑफिस जाते समय वाइब्रेटेड एक हरी ताज़ी तेज़ वाली मिर्ची और एक नींबू ले कर जाओ। अपने पर्स या जहां सही लगे पॉकेट इत्यादि में रख ले। घर लौटते समय बहार ही फेंक दे।

*मसा या चहेरे पर दाग*

अष्टांग गंध/अष्टगंध या चंदन पाउडर (दोनों में से एक पाउडर) और फिटकरी का पाउडर श्री माताजी के सामने रखकर वाइब्रेट कर लें। वाइब्रेटेड पानी में अष्टगंध या चंदन पाउडर + फिटकरी पाउडर मिलाकर पेस्ट जैसा बनाकर लगाए।

*मेरा ध्यान नहीं लगता। एक जगह पूजा में गई थी तब से 3 साल से मेरा ध्यान नहीं लगता क्या करूं?*

श्री माताजी से क्षमा मांग लो। धीरे-धीरे ठीक होगा। नींबू मिर्ची रखो । योगिनी के बार-बार पूछने पर भी नींबू मिर्ची रखो यह बताया।

*आज्ञा पकड़ना, स्कूल जाती हूं तब आज्ञा बहुत पकड़ता है।*

श्री माताजी का तिलक लगा के जाना चाहिए। योगिनी ने कहा की बिंदी लगाती हूं। उसे पर न बताया कि आप जो बिंदी लगाते हो वही उंगली से बैक आज्ञा पर भी बिंदी लगाओ। आप अपने हाथों को बंधन दे दीजिए आगे पीछे।

*जब जाते हैं तो हर रोज श्री माताजी को कुमकुम कर नहीं पाते, क्या करें?*

कोई बात नहीं। रोज कर सके तो अच्छा है पर नहीं हो रहा है तो गिल्टी फील ना करें।

*मैं अकेली ही सहज योग करती हूं।घर में ओर कोई नहीं करता है पर कोई प्रॉब्लम नहीं है ,मुझे करने देते है।*

कोई बात नहीं। आप ध्यान करोगी तो आपके वाइब्रेशन से घर में सभी को कम्फर्ट फील होगा। फिर घर के सभी लोग आ जाएंगे सहज योग में।

*हाथों में वाइब्रेशन लाने और विशुद्ध चक्र खोलने के लिए*

वाइब्रेटेड निम्बू को विशुद्धि चक्र पर यानि कि गरदन पर रगड़ना तथा दोनों हाथों के बीच साबून के जैसे वाइब्रेटेड निम्बू रगड़ने से हाथों में चैतन्य आता हैं, बढ़ता हैं और विशुद्घि चक्र पर वाइब्रेशन महसूस होना शुरू होता हैं।

*घर में क्लेश, कोई काम अटके पड़े हो*

श्री गणेशजी के 108 नाम लेते हुए श्री माताजी को फूल अर्पित करें।

*रूपये पैसों के प्रॉब्लम*

श्री महालक्ष्मी जी के 108 नाम लेते हुए श्री माताजी को फूल अर्पित करें। कनक धारा स्तोत्र तथा श्री सूक्तम का पाठ करें।

🙏💐जय श्री माताजी🙏💐

1 week ago | [YT] | 77



@PranaliAtram-q7v

Jai shree mata ji 🙏

1 week ago | 0  

@nidhipandey0505

Jai shree mataji

1 week ago | 0  

@PranaliAtram-q7v

Shree mata ji muzse roj subha dhyan karati hai jal kriya karati hai or sentr par bhi le jati hai sab kuchh thik hai bas ek problem hai ki mai jo kuch bhi khati hu vo mere sharir ko lgta nhi or mera vajn nhi badh raha hai kya kru

1 week ago | 0  

@mangaldhekale5560

Jai shree mataji

1 week ago | 0