News Potli

क्या आपने कभी सुना है कि LED लाइट की रौशनी में फसल उगाई जा सकती है?

गुजरात के भावनगर जिले के किसान जगदीश भाई देसाई ने इसी सोच को सच कर दिखाया है। उन्होंने अपने खेतों में रात के समय LED लाइट जलाकर ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू की और नतीजा है प्रति एकड़ ₹3 लाख से ज्यादा की कमाई। जगदीश भाई जिस तरह से खेती कर रहे वो कोई जादू नहीं, बल्कि साइंस है।

ये आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस से खेती का अच्छा उदाहरण है। इस तरह की खेती करने से प्रकाश संश्लेषण यानि photosynthesis का प्रॉसेस बढ़ जाता है। ऑफ सीज़न खेती से उनका मुनाफा भी अच्छा होता है।

इस वीडियो में जानिए:
🌙 कैसे रात में LED से फोटोसिंथेसिस बढ़ता है और पैदावार में होता है सुधार?
⚡ LED लगाने और बिजली का कितना खर्च आता है?
🍃 जैविक खेती से ड्रैगन फ्रूट की क्वालिटी कैसे सुधारी?
🌱 इंटरक्रॉपिंग से कैसे हो रही लाखों की एक्स्ट्रा इनकम?
📈 ऑफ-सीजन में मार्केट डिमांड का कैसे उठा रहे फायदा?
जगदीश भाई की कहानी उन लाखों किसानों के लिए प्रेरणा है जो खेती में कुछ नया करना चाहते हैं, रिस्क लेने का हौसला रखते हैं और टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल करना जानते हैं।



#dragonfruit #dragonfruitfarming #organicfarming

2 days ago | [YT] | 5