छठ पर्व सिर्फ एक व्रत नहीं, बल्कि आस्था, कृतज्ञता और प्रकृति व सूर्य उपासना का दिव्य संगम है।
इस पावन उत्सव में व्रती माताएं और बहनें पहले अस्ताचलगामी सूर्य (ढलते सूर्य) और उसके बाद उदयमान सूर्य (उगते सूर्य) को अर्घ्य अर्पित करती हैं।
यह परंपरा इस गूढ़ संदेश को दर्शाती है कि जीवन में अस्त और उदय — दोनों ही क्षणों में हम कृतज्ञता और विनम्रता बनाए रखें।
सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित करने की यह पवित्र परंपरा हमारे जीवन में स्वास्थ्य, समृद्धि और सुख-शांति का संचार करती है।
इस पावन अवसर पर गुरुदेव जी एवं GD Vashist Jyotish Sansthan की ओर से आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं।
माता छठी का स्नेहिल आशीर्वाद आपके परिवार को निरंतर उत्साह, उन्नति और खुशियों से परिपूर्ण करे। 🌺
Gurudev GD Vashist Astrologer
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
छठ पर्व सिर्फ एक व्रत नहीं, बल्कि आस्था, कृतज्ञता और प्रकृति व सूर्य उपासना का दिव्य संगम है। इस पावन उत्सव में व्रती माताएं और बहनें पहले अस्ताचलगामी सूर्य (ढलते सूर्य) और उसके बाद उदयमान सूर्य (उगते सूर्य) को अर्घ्य अर्पित करती हैं।
यह परंपरा इस गूढ़ संदेश को दर्शाती है कि जीवन में अस्त और उदय — दोनों ही क्षणों में हम कृतज्ञता और विनम्रता बनाए रखें। सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित करने की यह पवित्र परंपरा हमारे जीवन में स्वास्थ्य, समृद्धि और सुख-शांति का संचार करती है।
इस पावन अवसर पर गुरुदेव जी एवं GD Vashist Jyotish Sansthan की ओर से आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं।
माता छठी का स्नेहिल आशीर्वाद आपके परिवार को निरंतर उत्साह, उन्नति और खुशियों से परिपूर्ण करे। 🌺
जय छठी मइया 🙏
#ChhathPuja #ChhathParv #ChhathMahaparv #ChhathiMaiya #UdaymanSurya #BhaktiAndAstha #SuryaUpasana #ChhathVrat #DivyaUtsav #HolyRituals #JaiChhathiMaiya #GDVashist #gdvashist #gurudevgdvashist #lalkitab #lalkitabupay #lalkitabremedy #lalkitabexpert #lalkitabremedies #LalKitabAstrology #lalkitabastrologer #chhatpuja2025
2 weeks ago | [YT] | 565