Vandana Kumari

अपना एक अस्तित्व 💖✍️
हम सबका अपना एक अस्तित्व होता है
चाहे पुरुष हो या स्त्री सब चाहते हैं
अपना एक वजूद जो मेरे नाम और अस्तित्व को बनाए रखें
चाहे हम कुछ करते हैं या नहीं इससे फर्क नहीं पड़ता है
हम बड़े लोग हैं या छोटे लोग इससे भी फर्क नहीं पड़ता है
बस फर्क पड़ता है मैं हूं मेरा वजूद है मेरा अस्तित्व है
हर रिश्ते निभाते हुए अपने आप को जिंदा रखें
हम जन्म से अनेकों रिश्तों के बंधनों में बंधे होते हैं
किसी के बेटी,बहन,पत्नी और मां ये रिश्ते सबसे अहम
और महत्वपूर्ण होता है
ऐसे ही बेटा,भाई,पति और पिता का रिश्ता होता है
ये सारे रिश्ते हमारे आखिरी समय क्या हमारे नहीं रहने के बाद
भी रहता है
मैं उनकी बेटी,बहन पत्नी और मां थी
लेकिन कौन थी ये तो अहम है न क्योंकि मेरा अपना एक वजूद था
वो है वन्दना नाम के साथ अपना एक पहचान एक
शख्शियत एक खासियत जो मुझे मेरी पहचान है
हम सारे रिश्ते के साथ जीते हैं और मरते हैं
फिर भी अपना एक अलग पहचान होता है
अगर हम अपने सारे योग्यता,काबिलियत और हुनर को दरकिनार
कर के बच्चे और परिवार संभालते हैं
इसका मतलब ये नहीं होता है के हमारा वजूद नहीं होता है
हम हैं तब ही हम सारे कर्तव्यों को पूरा करते हैं
जिस दिन हम नहीं होंगे उस दिन कौन कर्तव्य और कौन
जिम्मेदारियां संभालेगा
हमारा मन हमारा तन समर्पित है लेकिन अपने अस्तित्व के साथ
हम से हमारा पहचान है हम एक स्त्री है तो अपना एक वजूद है
हम से हमारा हर कर्तव्य और अधिकार है
अब तो स्त्रियां घर और बाहर दोनों जगह अपनी मौजूदगी कायम
करती है
तो फिर क्यों नहीं अपने नाम और पहचान से जानी जाना चाहिए
हां, हमारे जिंदगी में हर रिश्ते का अपना अलग स्थान है
और हम इन्हीं रिश्तों से बंधे हैं और हमेशा बंधें रहेंगे
क्यों कि रिश्ते ही हम सबका एक डोर है जहां हम सुकून और शांति
से साथ रहते हैं और निभाते हैं
जिंदगी में चाहे कितने ही मुकाम पा लें या शोहरत या
दौलत पा लें लेकिन अपनों में ही मिलकर रहने से खुशियां
मिलता है वो दोनों पर लागू होता है
स्त्री हो या पुरुष दोनों समान है और दोनों का अपना एक
वजूद और पहचान है
जिसे कायम रखना बहुत जरूरी है अपने वजूद और
अस्तित्व के लिए...
💖✍️ वन्दना ✍️💖

4 weeks ago (edited) | [YT] | 29



@parmanandrohilla

बहुत ही बेहतरीन रचना 🙏

2 weeks ago | 1  

@SindhuSingh-369

Beautiful 😍

2 weeks ago | 1  

@anupriya5664

Bahut Sundar 🥰

4 weeks ago | 1  

@hindikavitabyrashi

Bahut hi sudar paktiyan apne astitv ke bare likha❤❤

4 weeks ago | 1  

@kavikamal8405

Nice unique lines ✍️🌹💯👌

4 weeks ago | 1  

@AratiramfamilyVlogs

Hmm sahi kaha q🥰

4 weeks ago | 1  

@MeriKalamSeManKiBaatein

❤❤❤❤

4 weeks ago | 1  

@kathakahaniyanwithwithsunita

बिल्कुल 🙏

4 weeks ago | 1  

@patelVlog1

Nice❤❤

4 weeks ago | 1  

@vinodkhanna9095

Bahut khoob 👌

4 weeks ago | 1  

@tejveersingh260

Very nice Vandana ji 🎉

4 weeks ago | 1  

@santoshkumarchaurasia2680

Wow mam nice❤😊

4 weeks ago | 1  

@karma_deadline

Nice

3 weeks ago | 1  

@Aarav9785-t9o

Nice ji

4 weeks ago | 1  

@latasha848

Sweet artistic work sweetheart

4 weeks ago | 1  

@pritamc206

🎉🎉🎉

4 weeks ago | 1  

@Hemlatavlogshg

Nice👍

4 weeks ago | 1  

@kiranverma2203

Nice♥️♥️♥️♥️

4 weeks ago | 1  

@Parmeshwarimanjusinger-xv7

बहुत खूब कहा आपने बहन🌺🌺

4 weeks ago | 2  

@shantisingh8837

Undoubtedly nice and superb rachana ji ♥️🌹🙏

1 week ago | 0