@hamaremindthoughtsnatureke8944
आपने मित्रता के ऊपर बहुत ही प्यारी रचना लिखी है। आपको मित्रता दिवस की बहुत शुभकामनाएं 🌹
1 month ago
| 1
Happy Friendship Day Ki Aap Sabhi Ko Bahut Bahut Shubhkamnaye ❤️❤️🌹🌹
1 month ago | 2
मित्रता दिवस पर हार्दिक बधाइयां एवं अनेकानेक शुभकामनायें प्रिय बहन 💐
1 month ago
| 1
Vandana Kumari
दोस्ती ❤️✍️
दोस्ती प्यार है
दोस्ती जज़्बात है
दोस्ती सहयोग है
दोस्ती साथ है
दोस्ती वो रिश्ता है
जो बिना कोई रिश्ते के ही
रिश्ते का डोर बंध जाता है
दोस्ती जिंदगी है
दोस्ती कठिन समय में साथ देने वाला हाथ है
मुसीबतों में साथ चलने वाला नाम है दोस्त
दोस्ती प्यार,विश्वास और सहयोग का नाम है
जिंदगी में दोस्तें होनी चाहिए दो-चार
बातें हो फनी और हो कुछ हंसी-मजाक
न दिल पर लगें न गलत समझें
हंसते-हंसते समय कटें
जिंदगी के जिम्मेदारियां के बोझ तले
कभी-कभी तो दोस्तों के साथ शाम ढले
दिल के जज्बातों को बगल करें
कुछ समय कुछ पल तो मौज से जीयें
उदासियों के डोर को तोड़ कर
थोड़ा-थोड़ा खुशियों को जोड़ कर
खुशनुमा माहौल में तो जी लें
कहने को तो चार दिन के है जिंदगी
लेकिन इस चार दिन में जिंदगी बहुत कुछ सिखा देती हैं
अनेकों सवाल-जबाबों से गुजरती हैं जिंदगी
जिंदगी में दोस्तें होनी चाहिए दो-चार
समय मिले या समय निकाल के
कुछ बातें कुछ यादें कर जता दें
हम है हर हाल में तेरे साथ
जिंदगी में कुछ देकर जाना है या कुछ लेकर जाना है
तो वो यादें हैं प्यार है एक-दूसरे के साथ बिताए कुछ
पल कुछ खट्टी- मीठी यादें कुछ बातें हैं
जिंदगी में दोस्ती के रिश्ते बहुत अनमोल होता है
दोस्ती न रूप देखता है न रंग देखता है
न तो अमीरी और न ही गरीबी
कृष्ण-सुदामा के दोस्ती तो मिसालें कायम की है
दोस्त भी जिंदगी के हिस्सा होता है
दोस्त तो दोस्त होता है दोस्ती बेमिसाल होता है।
❤️✍️वन्दना ✍️❤️
#poem #pottery #FriendshipDay #friendlyᥫᩣシ #post #vandana ❤️✍️
कल फ्रेंडशिप-डे है 🥰 यूट्यूब के सभी दोस्तों को मेरे तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं ❤️ दोस्ती हमेशा आप सभी के साथ बरकरार रहें 🤗🥰💫
1 month ago (edited) | [YT] | 20