Perfection IAS

प्रिय छात्रों, कल (3 दिसम्बर) से आप सभी की BPSC 72nd Foundation Batches जिसमें हिन्दी और English दोनों में Separate Batches प्रारंभ हुई. कल Foundation Batch में Orientation Class हुई जिसका मकसद आप सभी को पूरे BPSC की तैयारी के दौरान जो यात्रा होती है वो बताया गया. Orientation Session का महत्व पूरे तैयारी के दौरान मददगार सिद्ध होता है. इसमें आपको syllabus के बारे में भी बताया जाता है.
मित्रों, आज की क्लास सब्जेक्ट से प्रारंभ होगी.Foundation Batch प्रारंभ में 3 से 4 घंटे की क्लास चलती है. इससे आपको Syllabus को धीरे धीरे जानने और समझने में मदद मिलती है.5-6 महीने बाद में आपको Civil Services की अच्छी समझ हो जाती है जिससे तीसरे सब्जेक्ट को भी एक दिन की पढाई में जोड़ा जा सकता है.
मित्रों, Prelims फाउंडेशन syllabus के complete होने पर Mains की क्लास प्रारंभ हो जाती है जो कि Foundation Batch का ही एक हिस्सा है. Mains के समय आपको GS 1 & 2 के सभी Subjects की पढाई से लेकर उत्तर लेखन तक सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जाता है.

छात्रों, Mains की तैयारी में उत्तर लेखन के अलग अलग stages हैं. पहले level में आपको बेसिक Content के साथ साथ Value addition( Basic +Important Current updates) की पढाई करायी जाती है जो आपको क्लास रूम में शिक्षकों के द्वारा अपने अपने विषय में करायी जाती है. दूसरे level में आपको टेस्ट सीरीज के द्वारा उत्तर लेखन करायी जाती है. टेस्ट सीरीज का स्ट्रक्चर उसी प्रकार तैयार कराया जाता है जिससे फ्रेशर( जो पहली बार Mains की Exam लिखेंगे) उनको भी टेस्ट में उत्तर लिखने में अधिक दिक्कत नहीं होगी.

मित्रों, अंतिम पड़ाव Personality Test( Popularity known as Interview) का होता है जहाँ आपको आपको पूरी तरह से अपनी व्यक्तित्व पर सुधार करने पर काम करना होता है. इस पड़ाव में यह टेस्ट लिया जाता है कि आपने जो भी पढा या जाना है उसका आपके व्यक्तित्व पर क्या असर हुआ है. आपकी सोच कैसी है, सांसारिक चीजों,ईश्वर, आध्यात्म, विज्ञान को लेकर आपके विचार कैसे हैं. Personality Test के लिए Mock Interview कराए जाते हैं जिससे अनुभवी लोगों से आप यह जान पाते हैं कि OLQ ( Officer like Quality) क्या है, Government Official काम कैसे करते हैं.

#sdm #DSP #bpsc #72ndBPSC

2 weeks ago | [YT] | 70