बहुत मार्मिक संस्मरण 🥺 आँखें भर आईं, सच में उनको डर के दूर नहीं सम्मान देना चाहिए, कितनी जिल्लत भरी ज़िंदगी दे दी समाज ने
1 month ago
| 1
Bahut pyaari soch he 👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻.... Respect aur pyaar ki bahut jarurat hoti he unhe.....
1 month ago (edited)
| 1
@hamaremindthoughtsnatureke8944
वे हम सबको आशीर्वाद देते हैं। भगवान सबको खुश रखे। मानव बनकर सबका सम्मान आवश्यक है। नहीं तो सींग तो पशु भी मारते हैं। सभी भगवान की रचना है
1 month ago
| 1
Aapki true story maine read ki abhi dear sister .Billkul main bhi kbhi unhen dekhti hun ,unki khubsurati ko toh mujhe bhi taqleef hoti hai . .thanx for sharing 🙏🙏
1 month ago
| 1
Bilkul sahi but jise hi sab khuchhh diya hai vo sab k sab khushhaal jindgi to nahi jeeti ha na sis sabka apna apba alag alag problem hota hai l aur isi ka naam jeevan hai aur unke liye to hamdardi hoti hi hai jo is tarh se lachaar hai❤❤
1 month ago
| 1
Bhut marmik h😮sach me ye dil me dard liye rhte hain mera bhi inke sath aisa anubhav rha h maine inko nachte huye saath me rote dekha h😢 ab jab bhi aas padaus ye aate hain mai inki ytha sambhav help karti hu meri gli me aati hain toh mere darwaje ki bell bjakar puchhti hain didi khin koi khushkhabri h hoti h toh mai btati hu jyada nhi itna hi kar pati hu
1 month ago
| 1
Vandana Kumari
ये कहानी नहीं है ये सच में मेरे साथ दो दिन पहले घटित हुआ जिसे मैं आप सब से साझा कर रही हुं 😊❤️
दो दिन पहले की बात है सुबह में मैं अपने किचेन में खाना बना रही थी तभी जोर जोर से दरवाजे खटखटाने का आवाज आया ज्योंहि मैं दरवाजे खोली चार पांच किन्नर खड़ी थी पहले तो मैं चौंक गई और थोड़ा डर भी गई लेकिन तुरंत मैंने पूछें तो मेरे घर के अंदर झांक कर कहती हैं आपको पोता हुआ है मुझे थोड़ा आश्चर्य हुआ ऐसा क्यों बोल रही है तभी ऊपर सीढ़ी से दो तीन और किन्नर को नीचे उतरते देखें तो समझते देर नहीं लगा
मुझसे ऊपर तल्ले पर जो किरायेदार रहतीं हैं उसको नाती हुआ है
लेकिन उसके घर में ताले लगा था इसलिए उसे लगा के ये वाला घर है
फिर वो लोग चली गई मेरी नज़र जब तीन चार किन्नर पर गया तो मेरा
दिल आह के दर्द से भर गया इतनी खूबसूरत थी उम्र भी बीस पच्चीस साल की होगी देखते ही दिल से निकला ईश्वर ने इतनी खूबसूरती देकर भी जीवन में खुशियां नहीं दिए जीवन खुशियों से विरक्त कर दिए और समाज में सम्मान परिवार के खुशियों से वंचित कर दिये है
किन्नरों की पर्सनालिटी कितनी अच्छी और खूबसूरत रहता है लम्बी चौड़ी दमदार पर्सनालिटी के अलग ही व्यक्तित्व होता है
अपने जीवनयापन के लिए ट्रेनों में सड़कों पर दूसरे के घरों में जाकर मांगना पड़ता है
ईश्वर ने समाज के हर सुख-दुख से जुड़े रहने से वंचित कर दिए
फिर दूसरे दिन भी वो लोग आई उस दिन ऊपर वो लोग थे आवाज मुझे सुनाई पड़ रहा था जब दरवाजा खोल कर देखी तो ऊपर जाते सबको देखें कुछ देर बाद देखें एक किन्नर सीढ़ी पर बैठ कर किसी से फोन से बातें कर रही थी मैं पूछी आज मिली वो लोग तो बोली हां सब उन्हीं के वहां ऊपर में है फिर मैं बोली कल मुझे सब कह रही थी आपको पोता हुआ है तो फिर वो कहती हैं भगवान करे आपको भी जल्दी पोता दें मैं फिर बोली मेरा बेटा अभी छोटा है
फिर वो हंसते बोली कोई बात नहीं, फिर मेरे मुंह से निकल गया आप सभी का पर्सनालिटी कितनी अच्छी रहती है लम्बी चौड़ी दमदार देखने में , कल तो तीन चार को देखी थी कितनी खूबसूरत गोरी चिट्टी प्यारी थी फिर वो कहती हैं किस काम की बहन ऐसी सुंदरता बहुत दर्द था उसके आवाज में सच ही तो कहतीं हैं
किस काम के इतनी सुन्दरता मैं जब भी उन लोगों को देखतीं हुं
मुझे बहुत तकलीफ़ महसूस होता है ईश्वर ने कैसा जीवन दिए
सब कुछ देकर कुछ भी नहीं दिए लेकिन लोगों को उनका सम्मान जरूर करना चाहिए जिससे उनके लिए उनके जीवन जीने के लिए आसान हो और समाज में सम्मान से वो भी जी सकें 🥲🙏🌹🌹❤❤
1 month ago (edited) | [YT] | 34