Garhwa News Tv

डंडई में दो व्यक्तियों को अपहरण कर फिरौती मांगने वाले 6 लोगों को पुलिस ने भेजा जेल ,15 पर प्राथमिकी दर्ज 



डंडई थाना क्षेत्र के तसरार गांव से  पौधा बेचने वाले दो व्यक्तियों को  अपहरण कर फिरौती मांगने वाले 6 व्यक्तियों को डंडई पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में गढ़वा जेल भेज दिया। जेल भेजे गए  व्यक्तियों में रमना थाना क्षेत्र के शाह मोहम्मद अंसारी कन्हैयालाल मेहता विकास मेहता तजमुल शेख सचिन कुमार सहित बिशनपुरा थाना क्षेत्र के अमर निवासी सत्येंद्र मेहता का नाम शामिल है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार  डंडई थाना क्षेत्र के तसरार गांव में  बिहार के अरवल निवासी सुजीत कुमार और विजय कुमार पौधा बेचने आए थे घूम-घूम कर पौधा को बेचने के लिए आर्डर ले रहे थे तभी दर्जनों की संख्या  में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पहुंचे  और उक्त दोनों व्यक्तियों को बंधक बना लिया और बाइक पर बैठा कर वहाँ से करीब 20 किलोमीटर दूर बुलका चुंदी जंगल झाड़ी में ले गए जहां पर दोनों व्यक्तियों को डरा धमका कर डेढ़ लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। फोन से पैसा व्यवस्था करने के बहाने दोनों व्यक्तियों ने अपनी सूझबूझ से मौका पाकर 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को इसकी सूचना किया। सूचना पाकर डंडई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचा और  अपहरण कर फिरौती मांगने वाले 6 व्यक्तियों को घटनास्थल से ही  गिरफ्तार कर लिया। वहीं कई लोग पुलिस को देखते ही भागने में सफल रहे। पुलिस के प्रयास से  अपहरण किए गए व्यक्तियों को मुक्त किया गया। पुलिस ने घटनास्थल से छः व्यक्तियों समेत चार बाइक और चार मोबाइल जब्त किया है।
मामले को लेकर डंडई थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने कहा कि  मामले में 15 लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज हुई है 6 लोगों को शनिवार को न्याय हिरासत में गढ़वा जेल भेजा गया है। आगे उन्होंने बताया कि तसरार गाँव से दो व्यक्तियों को अपहरण किया गया था। पीड़ित के द्वारा 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचित किया गया था सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अपहरण किए गए व्यक्तियों को मुक्त कराया और  घटनास्थल से ही 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से पुलिस ने चार बाइक और चार मोबाइल जप्त किया गया है। पुलिस अन्य लोगों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

3 months ago | [YT] | 5