Kisturi Marudhara ki mahak

यह फ़ोटो किसी मेले की है जो मुझे सोशल मीडिया से मिली है।
लोग ड्राइवर की बहुत तारीफ़ और आगे के लिए प्रेरित कर रहे है!
उस वक्त का हल्ला गुल्ला, माहौल को इतना उत्तेजनापूर्ण कर देता है कि साहसिक कारनामे वाले लोग और और व और अधिक का दुस्साहस करते है जो कि जानलेवा भी हो सकता है।
अगर प्रैक्टिस जारी रखने के लिए यह लोग हमेशा वाहन रफ़्तार से चलाने लगें तो?
स्वयं के साथ अन्य लोगों को भी ख़तरा हो सकता है!
मेरे ख़्याल से ऐसे चालक एकदम युवा होते है और घर में उनके माता पिता,भाई बहिन,पत्नी बच्चे सहित पूरा रिश्तेदारी सर्किल बेसब्री से इंतज़ार करता है!
मरने वाला पलक झपकते मर जाता है पर पीछे वाले जीवन भर मरते हैं!
मेरी ऐसे दुस्साहसी लड़कों से अपील है कि ऐसे दुस्साहस किसी मानव या मानवता की हिफ़ाज़त के लिये ही करें,जैसे की बाढ़ या कोई प्राकृतिक आपदा हो!
एक दिन के मेले की भीड़ में वाहवाही व एक दो यूट्यूबर्स के चैनल पर वीडियो के चक्कर में प्लीज़ अपनी जान जोखिम में न डालें🙏जीवन बहुत क़ीमती है!
आपकी देखादेखी अनेकों युवा चालक ऐसा करने की कोशिश करते होंगे!वो भी ऑन रोड़!!

3 months ago | [YT] | 13



@Santu-86

आजकल मेलों में भी अजूबे कारनामे मिलते h🎉❤❤🎉❤🎉🎉❤

2 months ago | 2  

@BalvirChirana93

Apka bhut hi shndar lekh par ye nhi manenge

2 months ago | 1  

@sanjusaini5768

Ye pik teja ji ke program dholakheda udaipurwati ki h

2 months ago | 1