Devratn Agrawal asiatelecom

नमस्कार सभी को,
आज AsiaTelecom में हमारा आख़िरी दिन है, और honestly, दिल थोड़ा भारी भी है और थोड़ा excited भी।

जब हमने यहाँ admission लिया था, तब शायद हम में से किसी ने नहीं सोचा था कि Day 3 की Live Power Class और Day 4 की Live CPU Class हमारी ज़िंदगी में इतना बड़ा बदलाव ला देंगी। पहले तो सब कुछ मुश्किल लगा, लेकिन जैसे-जैसे क्लासेज़ आगे बढ़ती गईं, वैसे-वैसे समझ आने लगा कि सीखने का मज़ा क्या होता है।

और फिर आई Dev Sir की Live Classes—
Sir, आपने हमें सिर्फ़ पढ़ाया नहीं, बल्कि सीखने का सही तरीका भी सिखाया। हमें motivate किया, हमारा confidence बढ़ाया और हमें ये एहसास दिलाया कि हम भी कुछ बन सकते हैं।

आज हम यहाँ से सिर्फ़ एक साल का Digital Class Package लेकर नहीं जा रहे,
बल्कि वह हिम्मत और skill भी लेकर जा रहे हैं,
जो हमें अपने भविष्य में एक बेहतर Teacher बनने में मदद करेगी।

हम भले ही आज छात्र हैं, लेकिन आने वाले समय में जब हम खुद किसी क्लास में खड़े होंगे,
तो AsiaTelecom की यह सीख, यह माहौल, ये memories हमें guide करेंगे।

मैं दिल से AsiaTelecom का, सभी trainers का, और खास तौर पर Dev Sir का शुक्रिया अदा करती हूँ,
जिन्होंने हमें सिर्फ़ आज के लिए नहीं, बल्कि हमारे भविष्य के लिए तैयार किया।

यह सफर हमारे लिए हमेशा खास रहेगा।

धन्यवाद।
जय हिन्द।

2 weeks ago | [YT] | 0