Bisbo Hindi

हमें श्री समीर ज्ञानदेव वानखेड़े, पूर्व ज़ोनल डायरेक्टर एनसीबी, के वकीलों से हमारे आर्यन खान क्रूज केस वीडियो को लेकर कानूनी नोटिस मिला है।

हमारा चैनल सही और जांच पड़ताल करके खबरें देता है। इस वीडियो में जो बातें कही गईं, वे भरोसेमंद खबरों और कानूनी दस्तावेज़ों पर आधारित थीं।

फिर भी, हमारा मकसद किसी की बुरी छवि बनाना या किसी मामले में दखल देना नहीं था। अगर वीडियो से श्री वानखेड़े की प्रतिष्ठा को कोई नुकसान पहुंचा हो या कोई नियम टूटे हों, तो हम इसके लिए माफी मांगते हैं। कानूनी नोटिस के अनुसार हमने वीडियो हटा दिया है और आगे श्री वानखेड़े से जुड़ी कोई खबर पोस्ट नहीं करेंगे जब तक कि कोर्ट का फैसला न आ जाए।

हम ईमानदारी से रिपोर्टिंग पर विश्वास करते हैं और सवाल पूछने का हक रखते हैं। हम अपने काम में सुधार करते रहेंगे ताकि कानून और नैतिकता का पालन हो सके। किसी को हुई परेशानी के लिए हमें खेद है और हम सभी का सम्मान करते हैं।

आपके समर्थन के लिए धन्यवाद।

1 month ago | [YT] | 347