Science News

आप जो तस्वीर देख रहे हैं यह जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप द्वारा ली गई पहली तस्वीर है जिसे आज यानि 12 जुलाई को रिलीज किया गया है। इस तस्वीर में अगर हम कुछ चमकीले बिंदुओं को छोड़ दें तो हर बिंदु एक आकाशगंगा यानि कि गैलेक्सी है। इस तस्वीर में आपको जो सबसे ज्यादा चमक रहे बिंदु जो स्टार की तरह दिखाई दे रहे हैं वो हमारी मिल्की वे गैलेक्सी यानि कि मंदाकिनी के तारे हैं। नासा का कहना है कि ये तस्वीर अब तक की सबसे दूर की ली गई तस्वीर है और यहां से जो आने वाला प्रकाश है वो पृथ्वी पर पहुंचने में अरबों साल लग जाते हैं।

3 years ago | [YT] | 1,178