Talk with Kulwinder

⚠️ महत्वपूर्ण सूचना

दोस्तों, मैं Kulwinder kaur Shergill हूँ — किसी ने मेरा प्रोफाइल फोटो और पहचान चुरा कर अपने YouTube चैनल पर लगा ली है।

वो चैनल फेक है और उसका मुझसे कोई भी संबंध नहीं है।

जो भी वह चैनल use कर रहा है वह बाकी चैनल की live में जाकर गंदे गंदे कमेंट कर रहा है जो कि मेरी dignity के लिए बहुत harmful है|

मैं ऐसे लोगों से कहना चाहती हूं कि आप भी किसी की बेटी बहन हो आप क्यों ऐसे गंदे काम कर रहे हो जो मेरा चेहरा use कर रहे हो आप अपना चेहरा use करें और जो करना है वह करें||

मुझे कुछ लोगों पर शक भी है कि वह लोग ऐसा गंदा काम कर सकते हैं वह ऐसे लोग हैं जो कि दूसरों को मोहरा बनाकर अपना काम करते हैं और दूसरों की live में जाकर गंदी गंदी बातें करते हैं जो की लगता है कि मेरे और से हो रहा है पर मैं आप सबको यह बताना चाहती हूं कि मेरा Navya Sharma नाम का कोई चैनल नहीं है अगर मैं किसी के चैनल पर जाकर सपोर्टिव कमेंट करती भी हूं तो मैं अपनी ओरिजिनल आईडी से ही आपको कमेंट करूंगी

मैंने already यूट्यूब को complain फाइल कर दिया है और मैं साइबर क्राइम में भी बात कर लिया है और यह चैनल के ऊपर क्या कार्रवाई हो सकती है वह लोग बता रहे हैं कि इनके ऊपर पहचान चोरी की कार्रवाई की जाएगी

मुझे पता है कौन कर रहा है अगर तुम सुन रही हो और यह पोस्ट देख रही हो तो मैं अब तुझे यही बोलना चाहूंगी कि राधे राधे ठाकुर जी ठाकुर जी बोलकर यह गंदे काम करना बंद कर दो क्योंकि तुम भी किसी की बेटी हो बहू हो बहन हो और अपनी हरकतों से जरा बाज आ जाओ।


कृपया अगर आपको ऐसा कोई चैनल दिखे जो मेरे नाम या तस्वीर से चल रहा है,
तो उसे Report → Navya Sharma नाम रिपोर्ट करें।

Navya sharma नाम का चैनल दिखते ही या मेरी प्रोफाइल फोटो किसी और I'd pe dekhe toh प्लीज आप लोग रिपोर्ट कर दें।

मेरी official पहचान और असली अपडेट्स सिर्फ मेरे असली चैनल
👉 “Talk With Kulwindér” पर ही मिलेंगी।

आप सभी से निवेदन है कि ऐसे फेक चैनलों पर विश्वास न करें और रिपोर्ट करें ताकि वो जल्द हटाया जा सके।

आपका भरोसा और साथ ही मेरी असली ताकत है ❤️

Kulwindershergill
‪@YouTube‬ ‪@Humordecarlos4343‬
‪@SweetyYogeshRathore‬
‪@bharat85298‬
‪@SanjayRawatSr‬
‪@CANCERFIGHTER-t3w‬
‪@innovativelucky‬
‪@Pushpachandvlog66‬
‪@kabiralibrary1983‬
‪@akritichauhan7744‬
‪@Meenubhaktisagar1234‬
‪@Rakesh956‬
‪@anjujikiremedies‬
‪@Techmonikachawla‬
 @शायरीकी दुनिया12 

2 weeks ago | [YT] | 14