Vandana Kumari

बोलो जुबां केशरी ,जो विमल पान मसाला के एक प्रसिद्ध
विज्ञापन का टैगलाइन है 🥺✍️ अनेकों साइड इफेक्ट 🥺
शाम में दानापुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी तो मेरी नज़र
बार-बार शाहरुख खान के बड़े पोस्टर विज्ञापन पर जा रहा था
जिसमें वो जुबां केशरी का प्रचार प्रसार कर रहे थे
फिर सामने देखते हैं एक लड़का कुछ बेच रहा था
उसके मुंह में या तो गुटखा पान मसाला था या फिर यही जुबां केशरी होगा जो पूरे मुंह भर कर रखा था ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था
ये हीरो हिरोइन जो होते हैं उनके हम सब बड़े फैन होते हैं
उनका नकल करते हैं बोलने का अंदाज चलने का कपड़े का यहां तक की खाने पीने के जो चीज़ों का वो सब प्रचार प्रसार करता है
हमें लगता है वो चीजें बेस्ट होता है लेकिन ऐसा नहीं होता है
उन लोगों का दिखाने का कुछ और और खाने का कुछ और होता है वे हीरो हिरोइन बस अपने पैसे कमाने से मतलब रखता है
और कुछ नहीं लेकिन हम सब उन चीजों का इस्तेमाल कर के जरूर बीमार पड़ते हैं नामी गिरामी हस्तियां सब जिसमें बड़े कलाकार सब मिलकर ये जुबां केशरी का प्रचार प्रसार जो कर रहें है
कभी खुद नहीं खाते होंगे बस पैसे के लिए ही ऐसे विज्ञापन करते है
लेकिन हम लोग खासकर बच्चे कम उम्र के ये जुबां केशरी जरूर चांव और शौक से खाते हैं उसे पता है कि ये हमारे जीवन और सेहत के लिए नुकसानदायक है लेकिन फिर भी खाते हैं इसलिए क्योंकि उनके फेवरेट हीरो प्रचार कर रहा है ये सब चीजों के विज्ञापन बड़े पिक्चर बड़े होल्डर में लगा कर कम्पनी वाले देश के सारे शहरों में लगा देता है जिसे देखकर लोग बहुत प्रभावित होता है
हाल ही में अक्षय कुमार अपनी बेटी की बात साझा किए हैं कि
मेरी तेरह साल की बेटी जब आनलाइन गेम खेल रही थी तो
किसी ने उस बच्ची से गलत फोटो की मांग किया कहा तुम बिना कपड़े को मुझे अपना फोटो भेजो बच्ची ने तुरंत मोबाइल ऑफ कर के अपनी मम्मी को बताई , इस बात पर कितने ही लोग कमेंट करके कहें थे आप सब जो जुबां केशरी का प्रचार प्रसार करते हैं उसे तत्काल आप सभी बंद करें क्योंकि वो कैंसर का घर है आप सब
तो खाते नहीं है बस पैसे के लिए प्रचार प्रसार करते हैं
लेकिन हमारे बच्चे इसे खाते है और लाइलाज बीमारी का शिकार हो जाता है फिर भी वे हीरो लोग प्रचार करना नहीं छोड़ते है
जबकि वो जानता है ये सारे गलत चीजें हैं 🥺
ऐसे भी आजकल बहुत मुश्किल होता जा रहा है
कि हम अपने बच्चों को इस सोशल मीडिया के गलत साइड और इस गलत एड विज्ञापन से कैसे बचाकर रखें
क्योंकि दोनों का साइड इफेक्ट बहुत ख़तरनाक है
आजकल के ऐसा माहौल चल पड़ा है कि किसी भी चीजों
पर आंखें मूंदकर विश्वास नहीं कर सकते हैं
बस हम सब प्रयास जरूर कर सकते हैं जो गलत है वो गलत है
चाहे सामने बड़े सितारे ही क्यों न हो क्योंकि किसी के जिंदगी
का सवाल है हमेशा सतर्क रहें और अपने बच्चों को भी सही
गलत के बारे में अवगत कराएं जो गलत चीजें हैं
चाहे सोशल मीडिया पर हो या वास्तविक जिंदगी के आमने-सामने
हो समझें जाने फिर समझदारी से अपना निर्णय लें...
मैंने अपने मन की बातें आप सब से साझा की हुं जो मैंने देखें और महसूस किए हैं वो आप सब के सामने रखीं हुं 😊
💖✍️वन्दना ✍️ 💖
ये शाहरुख खान के एड वाले पिक्चर रेलवे स्टेशन पर ही मैंने लिए थे।

1 month ago (edited) | [YT] | 11