Happy diwali... Saf kar kar ke dimag pagala gaya he 🥰🥰
1 month ago
| 1
@SpiritualAndMotivationalGuide
Wish u and ur family Happy Dahanteras and Happy Diwali in advance 🌹🌹
1 month ago (edited) | 0
@nostalgicrythmcoverbyshira2832
Like 12 👍 Wishing U too the same Vandana ji Namasthe
1 month ago | 0
Vandana Kumari
दिवाली सफाई 💖✍️
शुरू करें सब साफ-सफाई
आने वाली है दिवाली
मां लक्ष्मी के संग गणेशा
लेकर आएंगे ढेरों सौगातें
सुख-समृद्धि धन-वैभव का
उपहार हमें दें जाएंगे
साथ में प्यार,स्नेह और शांति का
तोहफा लूटाने आएंगे
चारों तरफ हो उजयाली
दीप के जगमग रौशनी से
घर-आंगन सब चमक उठेगा
जब साफ-सफाई कर लेंगे
कहीं नहीं दिख पाएगा तब
धूल-मिट्टी का नामोनिशान
देख कर मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न
हो जाएगी जगमग रौशनी में
ढेरों खुशियां बिखेर जाएगी
मिल-जुलकर करें सफाई
घर-आंगन के साथ साथ
अगल-बगल आस-पास के भी करें सफाई
कहीं नजर न आएं कोई भी कूड़ा-करकट
दिखें हर तरफ खुशियों के
उजाले क्योंकि आने वाले हैं
कई त्योहारों का रस्मों-रिवाज
उतरेंगे धरती पर हमारे कई देवी-देवताएं
अपना-अपना आशीर्वाद लेकर
चलो कर ले घर-द्वार के गंदगियों का साफ-सफाई
क्योंकि आने वाली है दिवाली
सौभाग्य प्रदान करेंगे मां लक्ष्मी और गणेश जी
अपना-अपना प्यार,दुलार और आशिष सबको दें जाएंगे
अपने-अपने परिवारों के साथ मिलजुल कर खुशियों
के त्योहार मनाएगें
हम सब के घरों में दीपों के रौनक जगमगाएंगे
खुशियों का पर्व है हम सब खुशियां मनाएंगे
सुख शांति सुकून यश वैभव मान सम्मान सुख-समृद्धि खुशहाली से हर दामन भर जाएगा और सबका घर आंगन फूलों से खिल जाएगा आया है दीपोत्सव का त्योहार आओ करें खुशियों के त्योहार दिपावली का आगाज..।
💖✍️ वन्दना ✍️💖
1 month ago | [YT] | 13