Hill Stories

उत्तराखण्ड के रुडकी में पुलिस ने गौ मांस के साथ वसीम को पकडा । वसीम भागा और नजदीक के तालाब में कूद गया । जहाँ डूबने से उसकी मौत हो गई । ऐसा पुलिस का कहना है। लेकिन देर रात हुई इस घटना के कई चशमदीद हैं । जो ये बता रहे हैं कि वसीम को पुलिस ने बचाने की कोई कोशिश ही नहीं की । बल्कि स्थानीय लोग जो बचाने जा रहे थे उन्हें भी पुलिस ने धमकाया । मामला बेहद गंभीर है । लेकिन पुलिस मामले को रफा दफा कर रही है । जब सुबह तालाब से वसीम की लाश निकाली गई तो उसके चेहरे पर चोट के निशान देखे जा सकते हैं । लेकिन उन सारे वीडियो को पुलिस फेक बता रही है ।

https://youtu.be/7Lga9vNVT8I

1 year ago | [YT] | 256