Quran har sawal ka jawab

Munkire hadees hai ye.Lele bhai jitne maze lena hai Allah sabr ata farmaye.❤🙏.
Inho ne bhi Allah ki yaad bhuladi Ye wahi log hai jinhone deen ko khel aur tamasha bana rakkha hai social media par.Allah hi fazat farmaye aise fitno se.(खुदा फरमायेगा)मेरे बंदो में से एक गिरोह था जो दुआ किया करता था हमारे परवरदिगार हम ईमान लाए तो तू हमको बख्श दे और हम पर रहम कर और तू सबसे बेहतर रहम करने वाला है तो तुम उनसे मजाक करते रहे यहां तक कि उनके पीछे मेरी याद भी भूल गए और तुम हमेशा उनसे हंसी ही किया करते थे आज मैंने उनको उनके सब्र का बदला दिया और वे कामयाब हो गए खुदा पूछेगा कि तुम जमीन में कितने साल रहे वह कहेंगे एक दिन या इस्से भी कम गिनती करने वालों से पूछ लो,खुदा फरमायेगा की वहाँ तुम बहुत ही कम रहे काश तुम जानते होते।(सूर मुआमिनुन:109 से 114)और जिन लोगों ने अपने दीन को खेल और तमाशा बना रखा है और दुनिया की ज़िन्दगी ने उन को धोके में डाल रखा है ऐसे लोगों को छोड़ो और क़ुरान के ज़रिए से उनको नसीहत करते रहो (ऐसा न हो कि कोई) शख़्श अपने करतूत की बदौलत मुब्तिलाए बला हो जाए (क्योंकि उस वक्त) तो ख़ुदा के सिवा उसका न कोई सरपरस्त होगा न सिफारिशी और अगर वह अपने गुनाह के बदले सारे (जहाँन का) बदला भी दे तो भी उनमें से एक न लिया जाएगा जो लोग अपनी करनी की बदौलत मुब्तिलाए बला हुए है उनको पीने के लिए खौलता हुआ गर्म पानी (मिलेगा) और (उन पर) दर्दनाक अज़ाब होगा क्योंकर वह कुफ़्र किया करते थे
अल-अनआम (الانعام), वर्सेज: ६९

2 years ago (edited) | [YT] | 5