Vandana Kumari

हंसी के ठहाके ❤️✍️
खिलखिलाहटें कभी खुल कर भी हंसे
कभी बेवजह भी मुस्कुराया करें
बिना कोई खौफ के बेपरवाह ठहाके भी लगाया करें
हंसी के ठहाके होते हैं बड़े कमाल के
माहौल को भी कर देते हैं खुशगवार
कभी मौका मिलें तो आजमा लिया करें
हंसने-हंसाने के मौके बहुत कम मिलते हैं
जब भी मिलें फायदा उठा लिया करें
हंसी के ठहाके लगा लिया करें
हंसने से होता है मन प्रसन्न
अगर हो मन उदास तो वो भी दूर हो जाता हैं
फुरसत के छन हो और अपनों का साथ हो
बातों के बरसातें हो खिलखिला कर हंसते-हंसाते
ठहाके के गूंजें सुनें
जब ठहाकों से गूंज उठे दरों-दीवार समझ लो
यहां गमों के नहीं है कोई भी नामों-निशान
जब मन को मिलें हंसी का खुराक
तब तन को भी हो खुशी के एहसास
हंसने के भी है कई तरीके हैं
मंद-मंद मुस्कान खिलखिला कर मुस्कुराना बिना
आवाज के हंसी खिलखिलाहटों वाली हंसी और
जोरों के ठहाके
कभी-कभी खुल कर भी हंसे कभी मंद-मंद मुस्कुराएं कभी खिलखिला कर हंसे तो कभी ठहाके भी लगाएं
मुस्कराहटें हमेशा चेहरे पर बनाए रखें
खुद को अच्छा महसूस होगा और सामने वाले भी
देखकर खुश होगा
चेहरे के मुस्कान को कभी कम न करें
चेहरे के चमक मुस्कान से खिलें उदासी को भी
फीका करें
मुस्कान आपको खुबसूरत भी बनाता हैं
बेवजह भी हंसते -हंसाते रहें जिंदगी में
हंसी से तकलीफों को भी कम करें
बेफिक्र-सी हंसी जिंदगी खुबसूरत बनाएं
जिंदगी है बहुत खुबसूरत हंसी से और निखारेंगे
हंसी के ठहाके होते हैं बड़े अनमोल
जब भी ऐसा माहौल मिलें तो खुब हंसे और सब को हंसाए
हंसने-हंसाने के वजह ढूंढें और मिलकर ठहाके लगाएं
💖✍️ वन्दना ✍️💖

3 weeks ago (edited) | [YT] | 19