धरती मां 💖✍️🌍 धरती हमारी मां है जो हम सब का पालन-पोषण करतीं हैं हर वक़्त हमारा ख्याल रखती हैं अपनी हवा,पानी से हमें जिंदा रखतीं हैं अपनी सारी संपदा हम सब पर खर्च करती हैं धरती है तो जीवन है और जीवन में खुशहाली है हमारा ख्याल रखती हैं उनके गोद में हम सब फलते-फूलते है ! इसलिए तो वो हमारी मां कहलाती हैं ! प्राकृतिक संसाधनों से भरी पड़ी हैं प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण हैं जीवन को पोषित करतीं हैं धरती मां के लिए कोई बड़ा-छोटा नहीं है उनके लिए सब बराबर हैं वो सब का भरन-पोषण करतीं हैं हवा,पानी और खाद्य पदार्थों से सबको जीवित रखतीं हैं अगर धरती मां स्वस्थ हैं तो हम सब भी स्वस्थ हैं ! इसलिए हमें अपनी धरती मां का ख्याल रखना चाहिए ! जो हमें जीवन देती है और भरन-पोषण करतीं हैं ! उनका ख्याल नहीं रखेंगे तो वो रूठ जाएगी ! पर्यावरण दूषित हो जाएगा तब जीवन पर खतरा मंडराता नजर आएगा ! धरती को स्वस्थ्य रखने के लिए हमें प्रयास करना चाहिए ! धरती पर हरियाली बनीं रहें इसके लिए पेड़-पौधे लगाने चाहिए ! पर्यावरण शुद्ध रहेगा तब मानव जाति के साथ-साथ जीव-जंतु भी सुरक्षित रहेगा ! धरती का ज्यादा शोषण नहीं करना चाहिए! बल्कि धरती को भी पोषित करना चाहिए उन्हें भी पोषण चाहिए जिंदा रहने के लिए हरियाली रहेंगी धरती पर तब हरा-भरा संसार रहेगा धरती है तो जीवन है तब जीवन में खुशहाली है इसलिए धरती बचाओ जीवन बचाओ ! विश्व पृथ्वी दिवस 🌍 💖✍️ वन्दना ✍️💖
Vandana Kumari
धरती मां 💖✍️🌍
धरती हमारी मां है
जो हम सब का पालन-पोषण करतीं हैं
हर वक़्त हमारा ख्याल रखती हैं
अपनी हवा,पानी से हमें जिंदा रखतीं हैं
अपनी सारी संपदा हम सब पर खर्च करती हैं
धरती है तो जीवन है और जीवन में खुशहाली है
हमारा ख्याल रखती हैं उनके गोद में हम सब फलते-फूलते है !
इसलिए तो वो हमारी मां कहलाती हैं !
प्राकृतिक संसाधनों से भरी पड़ी हैं
प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण हैं
जीवन को पोषित करतीं हैं
धरती मां के लिए कोई बड़ा-छोटा नहीं है
उनके लिए सब बराबर हैं
वो सब का भरन-पोषण करतीं हैं
हवा,पानी और खाद्य पदार्थों से सबको जीवित रखतीं हैं
अगर धरती मां स्वस्थ हैं तो हम सब भी स्वस्थ हैं !
इसलिए हमें अपनी धरती मां का ख्याल रखना चाहिए !
जो हमें जीवन देती है और भरन-पोषण करतीं हैं !
उनका ख्याल नहीं रखेंगे तो वो रूठ जाएगी !
पर्यावरण दूषित हो जाएगा
तब जीवन पर खतरा मंडराता नजर आएगा !
धरती को स्वस्थ्य रखने के लिए हमें प्रयास करना चाहिए !
धरती पर हरियाली बनीं रहें इसके लिए पेड़-पौधे लगाने चाहिए !
पर्यावरण शुद्ध रहेगा तब मानव जाति के साथ-साथ जीव-जंतु भी सुरक्षित रहेगा !
धरती का ज्यादा शोषण नहीं करना चाहिए!
बल्कि धरती को भी पोषित करना चाहिए
उन्हें भी पोषण चाहिए जिंदा रहने के लिए
हरियाली रहेंगी धरती पर तब हरा-भरा संसार रहेगा
धरती है तो जीवन है तब जीवन में खुशहाली है
इसलिए धरती बचाओ जीवन बचाओ !
विश्व पृथ्वी दिवस 🌍
💖✍️ वन्दना ✍️💖
1 week ago (edited) | [YT] | 18