पाकिस्तानियों के हरियाणा छोड़ने की डेडलाइन आज (27 अप्रैल), रविवार को शाम 6 बजे पूरी हो जाएगी। CM नायब सैनी ने पाकिस्तानियों को 24 घंटे के भीतर हरियाणा छोड़ने के लिए कहा था। यह भी चेतावनी दी थी कि अगर वे खुद न गए तो पुलिस उन्हें निकालकर पाकिस्तान भेजेगी। डेडलाइन पूरी होते ही प्रदेश भर में पुलिस की रेड शुरू हो जाएगी। प्रदेश सरकार के पास 460 पाकिस्तानियों की लिस्ट है। गृह विभाग के साथ CID को भी इस पर नजर बनाने के लिए कहा गया है। पाकिस्तानियों की लिस्ट भी CID से ही तैयार कराई गई है। यह भी सामने आया कि इस लिस्ट में अधिकांश वे पाकिस्तानी नागरिक हैं, जो यहां 25 से 30 साल से रह रहे हैं। . .
.
#haryana#HaryanaNews#Pakistaniyo#HaryanaCM#NayabSaini #CID#police#AmitShah
NJP HARYANA
पाकिस्तानियों के हरियाणा छोड़ने की डेडलाइन आज (27 अप्रैल), रविवार को शाम 6 बजे पूरी हो जाएगी। CM नायब सैनी ने पाकिस्तानियों को 24 घंटे के भीतर हरियाणा छोड़ने के लिए कहा था। यह भी चेतावनी दी थी कि अगर वे खुद न गए तो पुलिस उन्हें निकालकर पाकिस्तान भेजेगी। डेडलाइन पूरी होते ही प्रदेश भर में पुलिस की रेड शुरू हो जाएगी।
प्रदेश सरकार के पास 460 पाकिस्तानियों की लिस्ट है। गृह विभाग के साथ CID को भी इस पर नजर बनाने के लिए कहा गया है। पाकिस्तानियों की लिस्ट भी CID से ही तैयार कराई गई है। यह भी सामने आया कि इस लिस्ट में अधिकांश वे पाकिस्तानी नागरिक हैं, जो यहां 25 से 30 साल से रह रहे हैं।
.
.
.
#haryana #HaryanaNews #Pakistaniyo #HaryanaCM #NayabSaini
#CID #police #AmitShah
1 day ago (edited) | [YT] | 12