*दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने आज निपमैन फाउंडेशन और यंग लीडर्स फॉर एक्टिव सिटिजनशिप (YLAC) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी के अंतर्गत “ब्रेकिंग बैरियर्स फ़ेलोशिप” की शुरुआत की गई है, जिसके माध्यम से योग्य युवा पेशेवरों को #DEPwD के कार्यालयों में नियुक्त किया जाएगा ताकि नीतिगत सहयोग, कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को सुदृढ़ किया जा सके तथा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 के प्रभावी अनुपालन को सुनिश्चित किया जा सके।*
यह #MoU विभाग के निदेशक, श्री आशीष ठाकरे, निपमैन फाउंडेशन के संस्थापक श्री निपुण मल्होत्रा, एवं YLAC के सह-संस्थापक श्री रोहित कुमार द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर विभाग के सचिव श्री राजेश अग्रवाल, एवं अतिरिक्त सचिव, सुश्री मनमीत कौर नंदा, उपस्थित रहे।
Praveen Ingle
*दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने आज निपमैन फाउंडेशन और यंग लीडर्स फॉर एक्टिव सिटिजनशिप (YLAC) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी के अंतर्गत “ब्रेकिंग बैरियर्स फ़ेलोशिप” की शुरुआत की गई है, जिसके माध्यम से योग्य युवा पेशेवरों को #DEPwD के कार्यालयों में नियुक्त किया जाएगा ताकि नीतिगत सहयोग, कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को सुदृढ़ किया जा सके तथा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 के प्रभावी अनुपालन को सुनिश्चित किया जा सके।*
यह #MoU विभाग के निदेशक, श्री आशीष ठाकरे, निपमैन फाउंडेशन के संस्थापक श्री निपुण मल्होत्रा, एवं YLAC के सह-संस्थापक श्री रोहित कुमार द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर विभाग के सचिव श्री राजेश अग्रवाल, एवं अतिरिक्त सचिव, सुश्री मनमीत कौर नंदा, उपस्थित रहे।
#सशक्तदिव्यांग_समर्थभारत
1 month ago | [YT] | 0