Raksha ki Rasoi

कल मैंने आपको बताया था कि मेरी तीन सर्जरी हुई थी चलिए आज आपको बताती हूं वह सर्जरी किस चीज की थी वह मेरी डिलीवरी की थी मुझे बेबी हुआ है अब आप सोचेंगे कि यह तो बहुत ही कॉमन सर्जरी है सभी की होती है ऑपरेशन से बच्चे होना बिल्कुल आम हो गया है लेकिन नहीं फ्रेंड्स मेरी ये डिलीवरी बिल्कुल भी साधारण नहीं थी इसमें ऐसा कुछ हुआ था जो लाखों प्रेगनेंट लेडी में किसी एक को होता है बचने के चांस बहुत ही कम थे किसी डॉक्टर ने बोला मैं बच ही नहीं पाऊंगी तो किसी ने कहा आपका बच्चा और आप दोनों में से कोई नहीं बचेगा तो किसी ने कहा बच्चे को बहुत मुश्किल है बचाना 😭एक नहीं जब कई डॉक्टर ने मुझे एक ही जैसा बताया फिर सोचिए मेरी और मेरे परिवार की मानसिक हालत क्या होगी अब मैं आपको अगली पोस्ट में जरूर बताऊंगी कि मुझे क्या हो गया था और क्यों मेरी तीन सर्जरी क्यों हुई थी बाकी मेरा बच्चा और मैं दोनों स्वस्थ हैं अब मुझे आप मुबारकबाद जरूर दीजिएगा 😊🙏

1 month ago | [YT] | 1,026