Swaminarayan Channel

श्री कोटेश्वर, मध्य प्रदेश: आज, दिनांक 21 अप्रैल, 2025 को नर्मदा नदी के पावन तट पर स्थित श्री कोटेश्वर में एक आध्यात्मिक और भक्तिमय दृश्य देखने को मिला।
पूज्य श्री हरिप्रकाश दासजी स्वामी जी ने उपस्थित भक्तों के साथ नर्मदा स्नान किया।

स्वामी जी के आगमन के साथ ही वातावरण भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत हो गया। मंत्रोच्चारण और धार्मिक गीतों के बीच स्वामी जी ने नर्मदा नदी में जल प्रवाहित कर स्नान किया। इस दौरान उपस्थित सभी भक्तों ने भी श्रद्धापूर्वक स्नान किया और पुण्य लाभ अर्जित किया।

इस अवसर पर स्वामी जी ने अपने आशीर्वचन में नर्मदा नदी की महिमा का वर्णन किया।

उन्होंने कहा कि दोनों ही नदियाँ भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता की प्रतीक हैं और इनमें स्नान करने से तन और मन की शुद्धि होती है। उन्होंने भक्तों को धर्म और सेवा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

इस पवित्र और आध्यात्मिक आयोजन से श्री कोटेश्वर में भक्ति और आस्था का एक अद्भुत माहौल निर्मित हो गया। भक्तों ने स्वामी जी के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा व्यक्त की और इस दिव्य अनुभव को अविस्मरणीय बताया।
#swaminarayan #hariprakashswami #narmda #salangpur #koteshwar #hinduism #rivar #narmda_river❤️

4 months ago | [YT] | 137