Azad Hind Awaaz

मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाना कोई तकनीकी बदलाव नहीं,
यह भारत के लोकतांत्रिक और नैतिक इतिहास पर सीधा हमला है।

जिस गांधी ने देश को आज़ादी दिलाई,
जिस गांधी के नाम पर पूरी दुनिया भारत को जानती है —
उसी गांधी को मोदी सरकार ने गरीबों की रोज़गार योजना से मिटाने की कोशिश की।

👉 देश भर में विरोध
👉 विदेशों में सवाल
👉 सोशल मीडिया पर आक्रोश
👉 और बीच में मोदी सरकार की चुप्पी

आज हालात ऐसे हैं कि
Munna Bhai MBBS के संवाद फिर से वायरल हो रहे हैं —
“गांधी को नहीं मानोगे तो क्या मानोगे?”

यह सिर्फ नाम हटाने का मामला नहीं है,
यह उस सोच का पर्दाफाश है
जो गांधी को असहज, सवालों को खतरनाक
और गरीबी को अदृश्य बनाना चाहती है।

मोदी सरकार से सीधा सवाल 👇
❓ क्या गांधी गरीबों के साथ खड़े होने की याद दिलाते हैं इसलिए नाम हटाया गया?
❓ क्या रोजगार अधिकार अब भी ‘राष्ट्रविरोधी’ हो गया है?
❓ क्या इतिहास भी अब सत्ता की सुविधा के हिसाब से बदला जाएगा?

आज मनरेगा नहीं बदली,
आज मोदी सरकार बेनकाब हुई है।

👉 यह वीडियो उन सभी के लिए है
जो गांधी को सिर्फ नोट पर नहीं,
नीति, नैतिकता और इंसाफ़ में देखना चाहते हैं।

वीडियो अंत तक देखें,
सवाल पूछिए, शेयर कीजिए —
क्योंकि गांधी को मिटाना आसान है,
लेकिन गांधी के सवाल आज भी ज़िंदा हैं। 🇮🇳🔥
#MGNREGA #MahatmaGandhi #GandhiRemoved #ModiExposed #ModiVsGandhi #SaveMGNREGA #SaveGandhi #MunnaBhaiMBBS #DemocracyUnderAttack #HistoryUnderAttack

6 days ago | [YT] | 9