IAS Guruji

भारत को उसका 15वां उपराष्ट्रपति मिल गया है। 9 सितम्बर 2025 को हुए चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन ने विपक्ष के प्रत्याशी न्यायमूर्ति (अव.) बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। कुल 767 सांसदों ने मतदान किया, जिसमें से राधाकृष्णन को 452 और रेड्डी को 300 वोट मिले। इस जीत ने न केवल एनडीए की मजबूती दिखाई बल्कि विपक्ष की एकजुटता पर भी सवाल खड़े किए।

1 month ago | [YT] | 63