Bharat Yogi

याद होगा आपको 27 नवंबर 2023 को अपना ये चित्र लगाकर एक पोस्ट यहां साझा की थी, उसमें मैने अपनी आंखों की समस्या रोशनी कम होना जो कि बचपन में रंग के कारण हुई थी फिर एक्यूप्रेशर से लाभ मिलने लगा बताया था अब पूरा परिणाम पढ़ लीजिए

लो जी होगी मेरी आंख 99% ठीक, आज 29 अप्रैल 25 को आंख दिखाने गया था कि कितना फर्क पड़ा है देखें तो एक्यूप्रेशर ने क्या कमाल दिखाया है, उल्टी आंख का नंबर बिल्कुल ठीक होगया और सीधी आंख का नंबर 0.5 आया है ये भी जल्द ही ठीक हो जाएगा, डॉक्टर तो बोल रहे थे कि आंख ऐसे ठीक नहीं हो सकती

बचपन में रंग डलने से आंखे खराब हो गई थी आपको बताया था, मैने कभी चश्मा नहीं लगाया , एक्यूप्रेशर के कारण आज मेरी आंख लगभग ठीक हो चुकी हैं, जो मामूली सी ना के बराबर दिक्कत है वो भी जल्द ही ठीक हो जाएगी

अभी जब मैं डॉक्टर के पास गया तो उनके अनुसार आंखे ऐसे ठीक नहीं हो सकती ,

यदि कोई ये कहे कि मैने कभी चश्मा नहीं कोई दवाई नहीं डाली, केवल प्राणायाम, भोजन ओर 70% एक्यूप्रेशर से मेरी आँखें ठीक हो गई तो इस बात पर कोई डॉक्टर नहीं मानेगा,

एक्यूप्रेशर एक अद्भुत विद्या है जो हमारे शरीर की ऊर्जा पर कार्य करती है , किसी दिन इस विषय पर वीडियो बनाऊंगा, एक बार खोज लूं कि मेरा नंबर वास्तव में था कितना फिर आपको एक्यूप्रेशर का चमत्कार दिखाता हूं और आप प्रयोग करके खुद अनुभव कर लेना

मैने अपने इसी चैनल पर भी कुछ एक्यूप्रेशर की वीडियो डाली ही है आप देख सकते हो, बाकी अलग से अभी तक की अपनी पूरी जानकारी साझा करूंगा

4 days ago | [YT] | 483