नवरात्रि में आठवें दिन महागौरी शक्ति की पूजा की जाती है। नाम से ही प्रकट है कि इनका रूप पूर्णतः गौर वर्ण है। इनकी उपमा शंख, चंद्र और कुंद के फूल से दी गई है।
पति रूप में शिव को प्राप्त करने के लिए महागौरी ने कठोर तपस्या की थी। इसी वजह से इनका शरीर काला पड़ गया लेकिन तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने इनके शरीर को गंगा के पवित्र जल से धोकर कांतिमय बना दिया। उनका रूप गौर वर्ण का हो गया। इसीलिए ये महागौरी कहलाईं।
आज अष्टमी के दिन कन्या पूजन किया जाता है। इस दिन घर पर नौ कन्याओं को आदरपूर्वक आमंत्रित करें और उनकी पूजा करें। फिर सभी को हलवा, खीर और पूड़ी का भोग और समर्थ्य अनुसार दक्षिणा देकर आदरपूर्वक घर से विदा करें। कन्या पूजन करने से मां भगवती अत्यधिक प्रसन्न होती हैँ !
देवी माँ महागौरी भोग : नारियल वा उससे बने मिष्ठान एवम हलवा, पूरी, खीर आदि भोग माँ को समर्पित किए जाते हैं !
Rathore
*!! ॐ देवी महागौर्यै नमः !!*
*!🌷!🌷!🌷!🌷!🌷!🌷!**
*अष्टम दिवस मां महागौरी स्वरुप*
नवरात्रि में आठवें दिन महागौरी शक्ति की पूजा की जाती है। नाम से ही प्रकट है कि इनका रूप पूर्णतः गौर वर्ण है। इनकी उपमा शंख, चंद्र और कुंद के फूल से दी गई है।
पति रूप में शिव को प्राप्त करने के लिए महागौरी ने कठोर तपस्या की थी। इसी वजह से इनका शरीर काला पड़ गया लेकिन तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने इनके शरीर को गंगा के पवित्र जल से धोकर कांतिमय बना दिया। उनका रूप गौर वर्ण का हो गया। इसीलिए ये महागौरी कहलाईं।
आज अष्टमी के दिन कन्या पूजन किया जाता है। इस दिन घर पर नौ कन्याओं को आदरपूर्वक आमंत्रित करें और उनकी पूजा करें। फिर सभी को हलवा, खीर और पूड़ी का भोग और समर्थ्य अनुसार दक्षिणा देकर आदरपूर्वक घर से विदा करें। कन्या पूजन करने से मां भगवती अत्यधिक प्रसन्न होती हैँ !
देवी माँ महागौरी भोग : नारियल वा उससे बने मिष्ठान एवम हलवा, पूरी, खीर आदि भोग माँ को समर्पित किए जाते हैं !
* *༺꧁*राधे* *राधे*꧂༻*
*!🌷!🌷!🌷!🌷!🌷!🌷!*
2 months ago | [YT] | 0