kusti mallavidya

बेलगाम की लाल माटी का शूरवीर — सुभेदार मारुती घाडी 🇮🇳🤼‍♂️

यह हैं बेलगाम ज़िले के येळ्ळूर गाँव के गौरव,
भारत के प्रसिद्ध पहलवान मारुति घाडी उर्फ़ “चिवट्या”,
जिन्हें उनकी अटूट मेहनत, जिद और संघर्षशील स्वभाव के कारण
स्नेहपूर्वक “चिवट्या” कहा जाता है।

बचपन से ही कुश्ती के प्रति गहरा लगाव होने के कारण
उन्होंने बेलगाम स्पोर्ट्स हॉस्टल में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पदक जीतने के बाद वे
भारतीय सेना की मराठा लाइट इन्फैंट्री में भर्ती हुए।
57 किलोग्राम भारवर्ग में उन्होंने
महाराष्ट्र केसरी रघुनाथ पवार जी और शिवाजी चिंगले जी के मार्गदर्शन में
अपनी मल्लविद्या को निखारा।

वरिष्ठ राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिताओं में
उन्होंने कुल 6 पदक (2 स्वर्ण, 2 रजत, 2 कांस्य) जीते।
16 मार्च 1997 को हैदराबाद में आयोजित
वरिष्ठ राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा में उन्होंने स्वर्णपदक जिता
इसी प्रकार टाटानगर राष्ट्रीय स्पर्धा में
उन्होंने ओलंपिक पहलवान सुनील कुमार यादव (रेलवे) को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

भारतीय सेना की सेवा अवधि में
उन्होंने सर्विसेज़ कुश्ती प्रतियोगिता में 9 बार स्वर्ण पदक जीते
तथा मुंबई, कोल्हापुर और बेलगाम महापौर केसरी प्रतियोगिताओं में
बार-बार विजय प्राप्त की —
विशेषतः बेलगाम महापौर केसरी का किताब लगातार 5 बार अपने नाम किया।
इन उपलब्धियों के कारण उन्हें सूबेदार पद पर पदोन्नति मिली।

उन्होंने भारतीय सेना में 22 वर्ष सेवा की
और मराठा लाइट इन्फैंट्री में 4 वर्ष कोच के रूप में कार्य किया।
वर्ष 2004 में सूबेदार पद से सेवानिवृत्त होने के बाद
वे आज भी बेलगाम की भांदूर गली अखाड़े में वस्ताद (कोच) के रूप में सक्रिय हैं,
जहाँ उनके मार्गदर्शन में 25 महिला और 35 पुरुष पहलवान नियमित अभ्यास करते हैं।

उनकी देखरेख में अनेक कर्नाटक केसरी, कर्नाटक कंठीरवा,
राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहलवान तैयार हुए हैं।
पहलवान मारुति घाडी जी आज भी उसी लाल माटी से जुड़े हुए हैं —
जहाँ पसीना साधना बनता है, और मिट्टी से प्रेरणा जन्म लेती है।
उनका जीवन आज भी निष्ठा, अनुशासन और समर्पण की मिसाल है। 🇮🇳💪

#MarutiGhadi #BelagaviWrestling #ChivatyaGhadi #IndianArmyWrestler #MarathaLightInfantry #KushtiMallavidya #MahapaurKesari #KushtiHeritage #WrestlingLegends #MaharashtraWrestling

पै. गणेश मानुगडे
भारतीय कुस्ती मल्लविद्या महासंघ
व्हाट्सअप्प - 9511802074

1 month ago | [YT] | 70