Shubham Gupta Academy

प्रिय साथियो,
उन सभी दोस्तों का हार्दिक धन्यवाद जिन्होंने इस पूरी यात्रा में हमारा साथ दिया। 🙏
मैं अपनी ओर से निरंतर प्रयास कर रहा हूँ कि आपको सबसे बेहतर और व्यवस्थित कंटेंट प्रदान किया जा सके।

मध्यकालीन भारतीय इतिहास की कक्षाओं में हमने सभी विषयों को संतुलित और गहराई से पूरा किया है, ताकि आपकी तैयारी मजबूत हो सके।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि ये कक्षाएँ आपकी आगामी परीक्षाओं में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगी। 😊

अब अगला चरण आरंभ हो रहा है —
📚 आज शाम 8 बजे से आधुनिक भारतीय इतिहास (Modern History) की कक्षाएँ प्रारंभ हों चुकी है।
सभी साथी हर दिन समय पर जुड़ें और नई शुरुआत के लिए तैयार रहें! 🚀

-Shubham Gupta Academy

4 weeks ago | [YT] | 1,255