Wildlife ShelterTV

मोरिया एक सुंदर, हरे रंग का तोता था जो रोज़ सुबह गाँव के मंदिर के पास आकर अपनी मधुर आवाज में गाना गाता था। सभी गाँववाले उसे पहचानते थे और उसके आने का इंतजार करते थे। पर एक दिन जब वह आया नहीं, तो सभी को चिंता हुई।

कुछ बच्चों ने उसे दूर एक झाडी में गिरा पाया। उसके पंख घायल थे और वह उड़ने में असमर्थ था। बच्चों ने उसे प्यार से उठाया और गाँव के स्कूल में बने छोटे से पशु चिकित्सा केंद्र ले आये। वहां की मैडम ने उसके घावों की सफाई की और दवाइयाँ दीं। बच्चे रोज उसका हाल पूछते, कुछ उसे बीज खिलाते, कुछ पानी पिलाते।

मोरिया भी धीरे-धीरे ठीक होने लगा। उसकी आँखों में फिर से चमक लौट आयी थी। अब वह बच्चों के कंधों पर बैठता, उनसे बातें करता और चहचहाता। जब वह पूरी तरह स्वस्थ हो गया, तो गाँववालों ने मंदिर में एक छोटी सी पूजा रखी और मोरिया को खुले आसमान में उड़ाया।

वह ऊँची उड़ान भरता हुआ आसमान में खो गया, लेकिन हर सुबह मंदिर की घंटी के साथ उसकी मीठी आवाज फिर से गूंजने लगी।

मोरिया ने सबको सिखाया कि सच्चा प्रेम बिना किसी उम्मीद के बस देना होता है।

3 days ago | [YT] | 1,267