Divine sahajyog

छटवां दिन

बंधन.

प्रार्थना : श्री माताजी कृपया हमारे हृदय में पधारीयें। श्री माताजी कृपा कर हमें ध्यान करने की अनुमती प्रदान किजीए।

तीन महामंत्र, श्री गणेश मंत्र, श्रीगौरी कुडंलिनीमाता, श्री कात्यायनि देवी मंत्र,

परमपुज्यनिय श्री माताजी आज हम आपकी श्री कात्यायनि देवी के रूप में पुजा करने जा रहे है। श्री माताजी आपके श्रीचरणों में चमेली एवंम सुंगधित फुल, सायली सर्मपित करते है कृपया आप इसे स्वीकार किजीये।

संपूर्ण चित्त आज्ञा चक्र पर स्थित करें।

बीज मंत्र:

ॐ हं, क्ष, हं, क्ष, ॐ

प्रार्थनाः परम पुज्य श्रीमाताजी कृपा कर हमें हमारा अंहकार व कर्मकांड आपके पवित्र श्रीचरणो में समर्पित करने की शक्ती प्रदान किजीये। श्रीमाताजी आज्ञा चक्र पार कर सहस्त्रार तक पहुचने के लिए हमें कृपया आर्शीवादीत किजीये ।

चित्त सहस्त्रार पर स्थिर कर श्री माताजी की अमृतवाणी ग्रहण करेंगे।

आरती - तीन महामंत्र

क्षमा प्रार्थना / आभार प. पु. श्रीमाताजी आपकी परम कुपा में आपने हमें प्रचंड शक्तीया प्रदान की एवंम उन शक्तीयों को जागृत करने का मार्ग भी दिखाया। श्रीमाताजी वह संपुर्ण शक्तीया हममें पुर्णतः विकसीत होने के लिए हमें र्निविचारीता प्रदान किजीए।

(Instrumental) राग भुप बागेसरी

बंधन.

4 days ago (edited) | [YT] | 516