Vandana Kumari

चाहों तो ज़माने भर के खुशियां 💖 ✍️
मत अपनी ही खुशी चाहों
चाहों तो ज़माने भर के खुशियां
जिसे देखकर आंखें खुशी से छलक उठे
और दिल से ईश्वर के लिए शुक्रिया निकले
हे ईश्वर सबके झोली में खुशियां तमाम भर देना
और मेरे भी झोली में सारे खुशियां डाल देना
और उम्र भर के गिले-शिकवे मिटाकर
सबको एक कर देना
ख्वाहिशें ये मत रखना कि सब मेरा प्रशंसा करें
कोशिश ये करना कि कोई हमें बुरा ना कहें
मन में प्रेम और विश्वास का भाव रखें
दिल में ईर्ष्या,द्बेष का नाम ना हो
मुख में मीठी वाणी और हुदय में स्नेह का सागर हो
आंखों से झलकते हो अपनापन
और मन में ईश्वर का दुआ हो
हाथ उठे तो अच्छे कर्म के लिए
जिसमें लोगों के भलाई के लिए कार्य हो
हम अच्छे हैं बस हम ही अच्छे हैं
ये भाव अंहकार पैदा करता है
और अंहकार हमें पतन के ओर लें जाता हैं
ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं
हम सब को सही और सरल मार्ग दिखाएं
जिस पर चलना आसान हो मन में डर और भय ना हो
अच्छे विचार और व्यवहार हमें खुश रखता है
प्रेम से जो जीता है वहीं खुशहाल रहता है
मन में प्रेम का भाव सदा रहें सबके प्रति
निश्चल पावन हुदय सुंदर दिखता है
वहा ईश्वर का अनुपम हुदय बसता है!
💖✍️वन्दना ✍️ 💖

1 month ago (edited) | [YT] | 20