MPPSC Utkarsh

आज उत्कर्ष क्लासेस अपनी 23वीं वर्षगाँठ मना रहा है।
23 वर्षों की यह यात्रा सिर्फ़ शिक्षा नहीं, बल्कि विश्वास, संस्कार और समर्पण की यात्रा रही है।
जब मैंने इसे एक छोटे से सपने के रूप में शुरू किया था, तब कल्पना भी नहीं थी कि यह एक दिन लाखों विद्यार्थियों की आकांक्षाओं से जुड़ेगा।

बीते वर्ष हमने PhysicsWallah परिवार के साथ मिलकर एक नया अध्याय लिखा — यह साझेदारी हमारे विद्यार्थियों को और भी व्यापक अवसर व संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

विशेष धन्यवाद अलख पांडे सर और प्रतीक माहेश्वरी जी का, जिनके विज़न और विश्वास ने इस साझेदारी को और मज़बूत बनाया।

यह सहयोग हमारे विद्यार्थियों के लिए अवसरों का नया द्वार खोल रहा है — Utkarsh की परंपरा और PW की डिजिटल शक्ति मिलकर शिक्षा को और अधिक सुलभ एवं प्रभावी बना रहे हैं।

सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और सहयोगियों का हृदय से आभार 🙏
आने वाला समय और भी प्रेरणादायक होगा।

– निर्मल गहलोत
संस्थापक , उत्कर्ष क्लासेस

2 weeks ago | [YT] | 64