बाला नाम की महिमा है जीवनपथ में हनुमानजी की उपस्थिति का बोध होना :-
बालाजी ( हनुमानजी) के चरणार्विन्द के प्रति समर्पितरूपी समुद्र में खो जाने से आशय है जीवन के हर क्षेत्र व पहलू में आ रहे चुनौतियों से लड़ने की शक्ति हनुमान समेत प्रदान होता है जहाँ बालाजी की उपस्थित का ज्ञात होता है । वे चाहे मित्र , बंधु या सखा ,भाई , गुरू इत्यादि रूप में होता है । अतः हम बाला को संकटमोचन कहलाते है जो संकट व कष्ट के मूल जड़ को उखाड़ फेंकते है। हम सबके जीवन में जीत का पीछे का प्रमुख स्तोत बालाजी का साथ और हाथ है । वे ही गुरू के भान्ति मार्गदर्शन कर रहे है। ये सिलसिला ना मद की है ना मोह की ये बस बाला नाम में रखे आस्था, प्रेम की है जिसके द्वारा बजरंगबली मार्ग दिखाते है ।
अतः जीवन के हर कारकतत्व में बालाजी हनुमान का हाथ , साथ और मौजूदगी शामिल है ।
बालाजी के प्रति समर्पित शब्द शायरी :-
गुरू है बालाजी सखा है बालाजी भाई है बालाजी विजय श्री का प्रतीक है बालाजी जीवन का आधार शिला है बालाजी जीवन का राह है बालाजी सुमंगल सुमति सुआनंद है बालाजी कर्म योग का प्रदान है बालाजी।।
यह पोस्ट बालाजी महाराज के श्रीचरणों में समर्पित है।
Arun Ramasubramanian
#बाला #जयश्रीबालाजी #बालाजीमहाराज #हनुमान #बजरंगबली #हनुमानजी #बजरंगबलीहनुमान #bala #Balaji #hanumanji #anjaneya #hanuman #balajimaharaj
15 september 2025, Monday Post-2
बाला से बजरंगबली के प्रति समर्पण
बाला नाम की महिमा है जीवनपथ में हनुमानजी की उपस्थिति का बोध होना :-
बालाजी ( हनुमानजी) के चरणार्विन्द के प्रति समर्पितरूपी समुद्र में खो जाने से आशय है जीवन के हर क्षेत्र व पहलू में आ रहे चुनौतियों से लड़ने की शक्ति हनुमान समेत प्रदान होता है जहाँ बालाजी की उपस्थित का ज्ञात होता है । वे चाहे मित्र , बंधु या सखा ,भाई , गुरू इत्यादि रूप में होता है । अतः हम बाला को संकटमोचन कहलाते है जो संकट व कष्ट के मूल जड़ को उखाड़ फेंकते है।
हम सबके जीवन में जीत का पीछे का प्रमुख स्तोत बालाजी का साथ और हाथ है । वे ही गुरू के भान्ति मार्गदर्शन कर रहे है। ये सिलसिला ना मद की है ना मोह की ये बस बाला नाम में रखे आस्था, प्रेम की है जिसके द्वारा बजरंगबली मार्ग दिखाते है ।
अतः जीवन के हर कारकतत्व में बालाजी हनुमान का हाथ , साथ और मौजूदगी शामिल है ।
बालाजी के प्रति समर्पित शब्द शायरी :-
गुरू है बालाजी
सखा है बालाजी
भाई है बालाजी
विजय श्री का प्रतीक है बालाजी
जीवन का आधार शिला है बालाजी
जीवन का राह है बालाजी
सुमंगल सुमति सुआनंद है बालाजी
कर्म योग का प्रदान है बालाजी।।
यह पोस्ट बालाजी महाराज के श्रीचरणों में समर्पित है।
जय बालाजी महाराज
जय बालाजी हनुमान 🪔
धन्यवाद
लेखक - अरूण रामसुब्रह्मण्यन 🙏
1 month ago (edited) | [YT] | 1